23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामंथा के किस हेल्थ एडवाइज पर आग बबूला हुए डॉक्टर, कहा- “इसे जेल में डाल…”

Samatha Ruth Prabhu: सामंथा रूथ प्रभु ने पिछले कुछ वक्त पहले वायरल इन्फेक्शन को लेकर एक सुझाव साझा किया था. जिसपर आग बबूला होकर एक डॉक्टर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और जेल में डालने की बात कही. जिसपर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट शेयर की है.

Samantha Ruth Prabhu: साउथ सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु ने वायरल इन्फेक्शन से बचने के लिए बीते दिनों हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन के फायदे को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी और अपने फैंस को भी इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ‘द लीवर डॉक्टरेट’ उर्फ डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स गुस्से से आग बबूला हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमेें उन्होंने एक्ट्रेस को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के मामले में अनपढ़ कहा था. और तो और उन्होंने एक्ट्रेस को जेल में डालने तक की बात भी कही. अब उनकी इस पोस्ट का जवाब देते हुए सामंथा ने चुप्पी तोड़ी है.

सामंथा रूथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

डॉक्टर के पोस्ट का जवाब देते हुए सामंथा ने 5 जुलाई, 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट samantharuthprabhuoffl पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि- “पिछले कुछ सालों में मुझे कई तरह की दवाइयां लेनी पड़ी हैं. मैंने वो सब कुछ आजमाया है, जिसकी मुझे सलाह दी गई थी. एजुकेटेड प्रोफेशनल्स की सलाह और मेरे जैसे आम इंसान के खुद के रिसर्च से जितना हो सका, मैने वह सब किया. इनमें से कई इलाज बहुत महंगे भी थे.”

Also Read Samantha Ruth के इस पोस्ट को फैंस ने किया विराट कोहली से कनेक्ट, यूजर्स बोले- किसे जीतते हुए देखना चाहती है

सामंथा ने खुद को भाग्यशाली बताया

उन्होंने आगे लिखा कि- “मैं हमेशा सोचती रहती थी कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं कि, मैं इसका खर्चा उठा सकती हूं और कुछ ऐसा नहीं कर सकते थे. सबसे लंबे समय तक पारंपरिक इलाज से, मैं बेहतर नहीं हो पा रही थी. अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ मेरे लिए था. शायद बाकी लोगों के लिए यह काम करेगा. इन दो फैक्टर्स ने मुझे इन थेरेपी और ट्रीटमेंट के बारे में पढ़ने के लिए प्रेरित किया. ट्रायल और कमियों के बाद मुझे ऐसे ट्रीटमेंट मिले जो मेरे लिए कारगर साबित हुए. ऐसे उपचार जिनकी लागत भी पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा पर मेरे किए जाने वाले खर्च का एक हिस्सा थी.

सामंथा ने फटकारने वाले डॉक्टर को सज्जन व्यक्ति लिखा

सामंथा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि वह किसी इलाज की वकालत नहीं कर रही थीं. उन्होंने बस अच्छी नीयत से लोगों को सलाह दी थी. यह सलाह उन्होंने एक एमडी डॉक्टर से जानकारी मिलने के बाद लोगों को दी थी. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को कहा कि, “एक सज्जन व्यक्ति ने मेरे पोस्ट और मेरे इरादों पर बहुत ही कड़े शब्दों में हमला किया है. वह सज्जन एक डॉक्टर भी हैं. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वे मुझसे ज्यादा जानते हैं. अगर वे अपने शब्दों से इतने भड़काऊ नहीं होते तो यह उनकी दयालुता और करुणा होती.”

Also Read Samantha: नागा चैतन्य संग तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं जिस अनुभव से गुजरी…

जेल में डालने वाली बात पर दिया जवाब

सामंथा रुथ प्रभु ने डॉक्टर के जेल में डालने वाली बात को संबोधित करते हुए लिखा कि, “खास तौर पर वह हिस्सा जहां उन्होंने सुझाव दिया कि मुझे जेल में डाल दिया जाना चाहिए. कोई बात नहीं. मुझे लगता है कि यह एक सेलिब्रिटी होने के नाते है. मैंने एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पोस्ट किया है जिसे मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है, न कि एक सेलिब्रिटी के रूप में और मैं ऐसे पोस्ट से कोई पैसा नहीं कमा रही हूं और ना ही किसी का समर्थन कर रही हूं. मैं केवल एक ट्रीटमेंट की सलाह दे रही थी, जिसे मैंने खुद किया है.”

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel