21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan : सलमान खान आतंकवादी घोषित, आखिर किस बयान से बिलबिलाया पाकिस्तान

Salman Khan : सऊदी अरब के एक शो में बलूचिस्तान को अलग देश बताने के बाद पाकिस्तान ने बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान को एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत आतंकवादी घोषित किया गया. यही नहीं एक्टर को पाक ने फोर्थ शेड्यूल में शामिल कर लिया है.

Salman Khan : सऊदी अरब में एक शो के दौरान सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बताया था जिससे भारत का पड़ोसी मुल्क बिलबिला गया. दावा किया जा रहा है कि इस बयान से पाकिस्तान इतना भड़क गया कि शहबाज सरकार ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद सलमान के फैंस गुस्से में हैं और पाकिस्तान पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

पाकिस्तान के गृह विभाग ने सलमान खान को फोर्थ शेड्यूल में शामिल कर उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया है. यह लिस्ट एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत आती है. यही नहीं, इसमें शामिल शख्स के खिलाफ पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इस संबंध में सरकार की ओर से अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. हालांकि, इस मामले पर अभी तक सलमान खान या उनके प्रतिनिधियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सालमान खान ने क्या कहा? जिससे गुस्से में है पाकिस्तान

सऊदी अरब में आयोजित जॉय फोरम 2025 का एक वीडियो सामने आया. इसमें कुछ कहते हुए सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में बॉलीवुड दबंग कहते दिख रहे हैं, “ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है.” इस बयान पर गौर करें तो उन्होंने बलूचिस्तान का नाम पाकिस्तान से अलग लिया, जिससे पाकिस्तान में नाराजगी फैल गई और सरकार ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान का चढ़ा पारा, नीलम ने लगाई चूल्हे में आग, तो फरहाना ने की लाइन क्रॉस

इस बीच, बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता इस बयान से बहुत खुश नजर आ रहे हैं. वे सलमान खान की तारीफ कर रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel