12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान का चढ़ा पारा, नीलम ने लगाई चूल्हे में आग, तो फरहाना ने की लाइन क्रॉस

Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार बहुत टेंशन वाला होने वाला है. हाल में शोर का नया प्रोमो आया, जिसमें सलमान खान भड़के नजर आए. नीलम और तान्या के बीच हुई लड़ाई और फरहाना के लाइन क्रॉस करने पर सलमान ने उन दोनों की जमकर क्लास लगाई है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में ड्रामा इस हफ्ते और भी बढ़ गया है. वीकेंड का वार एपिसोड इस बार बहुत टेंशन से भरा होने वाला है, क्योंकि सलमान खान ने नीलम और फरहाना भट्ट को उनके बिहेवियर और कमेंट को लेकर जोरदार फटकार लगाई है. कुछ समय पहले ही शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान घर के सदस्यों पर भड़के नजर आए. हाल ही में हुए नीलम और तान्या के बीच लड़ाई और फरहाना के कॉमेंट ने घर का माहौल ही बदल दिया था.

लाइन क्रॉस मत करो…

प्रोमो में सलमान ने हंसते हुए कहा, “दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा. नीलम, सब लोग आपकी और तान्या की लड़ाई में अपनी रोटियां सेक रहे थे. लेकिन पता है ऐसा क्यों हो रहा था क्योंकि रोटियां सेंकने के लिए चूल्हा जो था वो आपने ही जलाया था.” इसके बाद सलमान ने फरहाना को फटकार लगाते हुए कहा, “आपका सबसे बड़ा टैलेंट लोगों को उकसाना है. ‘नाचनेवाली’ बोलकर जो बॉम अपने डाला है, अभी भी हंस रही है. फरहाना भट्ट लाइन क्रॉस मत करना, फरहाना.” 

फरहाना संग नीलम की लड़ाई की वजह क्या थी?

बता दें, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब फरहाना ने नीलम के बारे में कहा कि वह “किचन में नाच रही हैं” जबकि नीलम खाना बना रही थी. नीलम ने गुस्से में कहा, “क्या तुम्हें दिख नहीं रहा मैं खाना बना रही हूं, नाच नहीं रही.” फरहाना ने जवाब दिया कि नाचना बुरा नहीं है, जिससे बात और बिगड़ गई. नीलम गुस्से में बाहर चली गईं और खाना बनाना छोड़ दिया, फिर फरहाना हंसकर बोलती है, “तेरी असलियत दिख रही है.” नीलम ने पलटकर कहा, “तू तो औरत भी नहीं है.”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फरहाना संग दोस्ती तोड़ने पर नेहल ने तान्या मित्तल को दी धमकी, कहा- ‘तुम्हें इस घर में चैन से रहने नहीं दूंगी’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के दोस्ती तोड़ने पर फूट-फूट कर रोने लगी नीलम गिरी, घरवालों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel