Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में अब दोस्तों के बीच लड़ाई बहुत बढ़ गई है. हाल ही में फरहाना भट्ट ने नेहल के साथ दोस्ती को खत्म कर दिया है, जिससे नेहल को बहुत चोट पहुंची है. अब इस बात को लेकर नेहल और फरहाना के बीच जोरदार लड़ाई हुई. नेहल इन सब का जिम्मेदार तान्या मित्तल को समझती है, जिस वजह से वह तान्या मित्तल को धमकी देती है कि उसे चैन से रहने नहीं देगी. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है और फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है.
नेहल और फरहाना के बीच हुई लड़ाई
नेहल ने कुनिका से कहा, ‘मैंने कहा कि ये नेगेटिव एनर्जी दूसरों को दिख रही है, जब तक मुझ पर नहीं आती मैं फरहाना की दोस्त बनी रहूंगी.’ फिर फरहाना ने कहा, ‘नहीं, नहीं… मैंने आपसे पूछा था, आपने कहा कि हां मैंने इस कॉन्टेक्स्ट में बोला. आपने खुद एक्सेप्ट किया है.’ नेहल ने आगे कहा, पूरा घर इस बात का गवाह है कि फरहाना के लिए हमेशा स्टैंड लिया है.’ तब तुरंत फरहाना ने जवाब दिया कि ‘आपके सामने कोई नेगेटिव एनर्जी बोलेगा और आप उस इंसान का मुंह नहीं तोड़ेंगी. जब तक मेरे ऊपर नहीं आएगा, तब तक मेरे लिए प्रोब्लम नहीं है लेकिन ये मेरे लिए प्रोब्लम है.’
नेहल ने तान्या को दी धमकी
बात इतनी बढ़ गई कि नेहल चिल्लाते हुए कहती है, ‘सबके सामने जाकर मैंने फरहाना भट्ट को डिफेंड किया है और आज के बाद भी मैं उसे डिफेंड करूंगी क्योंकि मैंने सच्चे दिल से दोस्ती निभाई थी. अगर तुम्हें तान्या मित्तल और मालती के बात पर भरोसा करना है तो करो. तब फरहाना भी चिल्ला कर बोलती है, ‘मेरी आंखें कुछ टाइम तक बंद थी, अब खुल चुकी है. सब कुछ देखा है मैंने क्या-क्या हो रहा था, क्या नहीं हो रहा था.’ फरहाना के इतना बोलने के बाद नेहल गुस्से में तान्या के पास जाकर उसे धमकी देती है कि ‘तुमने मेरी दोस्ती तोड़ी है तान्या मित्तल, मैं तुम्हें इस घर में चैन से रहने नहीं दूंगी. मेरी इस बात को याद रखो.’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के दोस्ती तोड़ने पर फूट-फूट कर रोने लगी नीलम गिरी, घरवालों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

