ePaper

Rise And Fall: तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की एंट्री से मचा धमाल, कंटेस्टेंट्स को मिला मजेदार टास्क

27 Sep, 2025 3:24 pm
विज्ञापन
Rise And Fall Tammannah Bhatia And Diana Penty

Rise And Fall Tammannah Bhatia And Diana Penty

Rise And Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के ताजा प्रोमो में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की एंट्री ने माहौल जश्न भरा बना दिया. दोनों ने प्रतियोगियों को दिलचस्प टास्क दिया, जिससे शो में जबरदस्त ड्रामा और मस्ती देखने को मिली. प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

विज्ञापन

Rise And Fall: ओटीटी पर प्रसारित हो रहा रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शनिवार को जारी हुए नए प्रोमो ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है. इस बार शो में मेहमान बनकर आईं बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्रियां- तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी. उनकी मौजूदगी ने शो के माहौल को पूरी तरह बदल दिया.

तमन्ना और डायना की ग्रैंड एंट्री

प्रोमो में दिखता है कि जैसे ही तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी घर में कदम रखती हैं, प्रतियोगियों का जोश दोगुना हो जाता है. कीकू शारदा, तमन्ना को देखकर उनके सामने ठुमके लगाते नजर आते हैं. वहीं ‘आज की रात’ गाने पर तमन्ना संग आकृति नेगी और धनश्री ने भी जमकर डांस किया. शो का माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया.

मजेदार टास्क- ‘कलेशी बीयर’

जश्न के बाद तमन्ना भाटिया प्रतियोगियों को एक खास टास्क देती हैं, जिसका नाम है ‘कलेशी बीयर’. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को दो बोतलों के लिक्विड को मिलाकर उसे नीले रंग में बदलना होता है. खास बात यह है कि हर बोतल पर प्रतियोगियों के नाम लिखे होते हैं. आदित्य नारायण ने इस टास्क में हिस्सा लेते हुए धनश्री और अरबाज की बोतल का परीक्षण किया. इस दौरान अरबाज ने आदित्य पर ड्रामा करने का आरोप लगाया, जिससे शो में हल्का-फुल्का हंगामा भी देखने को मिला.

साथ में दिखीं तमन्ना और डायना

तमन्ना और डायना हाल ही में वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर में साथ नजर आई थीं. 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज का निर्देशन कोलिन डी कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है. इसमें दोनों के साथ जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को मिली करारी हार, फरहाना की कप्तानी और नेहल की री-एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें