Rise And Fall: रियलिटी शो Rise & Fall दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें प्रतियोगियों के बीच मजेदार खिंचाई के साथ ही तीखी बहस देखने को मिली. इस प्रोमो में घरवालों की प्रतिक्रिया और एक खास प्रतियोगी का शांत व्यवहार दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.
धनश्री का शांत अंदाज
शो के नए प्रोमो की शुरुआत में देखा गया कि सभी प्रतियोगी एक साथ बैठे हैं. इस दौरान कीकू शारदा और आदित्य नारायण मजाक-मस्ती करते हुए हंसते नजर आए. पास बैठी धनश्री को भी हंसाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं अरबाज की हंसी की वजह से प्रोमो में हल्का-फुल्का माहौल भी देखने को मिला. धनश्री का यह शांत और संयमित अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
कीकू और आदित्य की जोरदार बहस
प्रोमो के अगले हिस्से में देखा गया कि कीकू शारदा और आदित्य नारायण के बीच बहस तेज हो गई. आदित्य नारायण कीकू से कहते हैं कि “थोड़ा तमीज से रहो” इस पर कीकू भी पलटवार करते हैं और दोनों के बीच जोरदार जुबानी जंग देखने को मिलती है. वीडियो में यह साफ दिखाई देता है कि दोनों प्रतियोगी एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं और यह बहस शो के ड्रामा और मनोरंजन को बढ़ा रही है.
शो में इस तरह के मोमेंट्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. प्रतियोगियों के बीच की यह खिंचाई और बहस उन्हें स्क्रीन पर और अधिक रोमांचक और मनोरंजक बना देती है. वहीं धनश्री का शांत और संयमित व्यवहार भी फैंस को आकर्षित कर रहा है.

