14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rise And Fall: शो से एलिमिनेट हुई नूरिन शा ने आकृति नेगी संग रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘गेम के समय उनका दो चेहरा साफ दिखा’

Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों खूब सुर्खियों में है. शो को अब तक एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है और शो का पहला इविक्शन भी हो गया है. एक्ट्रेस नूरिन शा शो से बाहर हो गई है, इसी बीच उन्होंने शो में अपनी जर्नी और कंटेस्टेंट अक्रिति नेगी के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की.

Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर के पॉपुलर रियलिटी शो राइज एंड फॉल में हाल ही में पहला एलिमिनेशन हुआ है. शो में 4 वर्कर्स को नॉमिनेट किया गया था, जिनमें आरुष, आकृति नेगी, संगीता फोगाट और नूरिन शा शामिल थे. आरुष को जनता ने वोट देकर बचा लिया था, वही संगीता फोगाट के ससुर के निधन पर उन्होंने शो छोड़ दिया. हालांकि अब एक्ट्रेस नूरिन शा शो से बाहर हो गई है. शो के बीच उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे. शो में उनकी जर्नी भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन जाते-जाते उन्होंने अपनी राय साफ शब्दों में बाकी कंटेस्टेंट्स और लोगों के सामने रखी है. खासकर आकृति नेगी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया.

नूरिन का आकृति नेगी पर बयान

जूम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नूरिन ने अपने और आकृति के रिश्ते को लेकर खुलकर कहा कि बाहर से सब कुछ नॉर्मल है, लेकिन गेम के समय आकृति को उन्होंने “two-faced” यानी दोहरे चेहरे वाली पर्सनालिटी का एहसास दिलाया. नूरिन के मुताबिक, “हम दोनों का नेचर थोड़ा जिद्दी है. दोनों को लगता है कि अगर कुछ चाहिए तो हर हाल में पाना है. हमारी सोच मिलती थी लेकिन उस वजह से कई बार टकराव भी हुआ. इसी कारण हम किसी एक फैसले पर नहीं पहुंच पाते थे. लेकिन गेम में मजा भी आया. जब आकृति शो से बाहर आएंगी, तब हम जरूर मिलकर बातें करेंगे और मस्ती करेंगे.”

शो के कंटेस्टेंट्स 

नूरिन ने आगे साफ किया कि उनका ये बयान आकृति की असल जिंदगी के लिए नहीं, बल्कि शो में खेली गई स्ट्रैटेजी और बिहेवियर को लेकर है. उन्होंने कहा, “जो भी मैंने कहा, वो सिर्फ गेम के बीच देखा गया था. असल में आकृति वैसी नहीं हैं. लेकिन शो के अंदर उनकी दोहरी पॉलिसी साफ दिखी और मुझे लगा ऑडियंस ने भी ये नोटिस किया होगा.” बता दें, इस शो में 16 अलग-अलग पर्सनैलिटीज शामिल की गई हैं, जिनमें कीकू शारदा, अहाना कुमरा, अर्जुन बिजलानी, पवन सिंह, आदित्य नारायण और धनश्री वर्मा जैसे सेलेब्स शामिल हैं. शुरुआत से ही शो स्ट्रगल, स्ट्रैटेजी और स्टार पॉवर के वजह से सुर्खियों में रहता है.

ये भी पढ़ें: Rise And fall: ससुर के निधन की खबर सुनते टूट गई संगीता फोगाट, लाइब्रेरी रूम से आते ही शो से लिया बाहर जाने का फैसला

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Vs Rise and Fall: टीवी का ड्रामा या ओटीटी का नया गैमचेंजर, दर्शकों के बीच असली एंटरटेमेंट का किन कौन? देखें यहां

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel