Rise And Fall: अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहे अशनीर ग्रोवर का शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों खूब चर्चा में है. स्ट्रेटजी और पावर का बना ये गेम दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है. साथ ही यह शो एमएक्स प्लेयर पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. शो को करीब 3 हफ्ते बीत चुके है. शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें नूरीन शा, संगीता फोगाट और पवन सिंह अब शो का हिस्सा नहीं है. हालांकि शो हर दिन और भी जबरदस्त होते जा रहा है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें वर्कर्स के ऊपर डबल एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है.
कौन दो वर्कर्स होंगे बाहर?
शो के प्रोमो में अशनीर ग्रोवर कहते है, ‘आज एलिमिनेशन राउंड में दो लोग राइज एंड फॉल के गेम से बाहर हो जायेंगे, जिसमें नॉमिनेट हुए बाली, आकृति, अनाया, अहाना और अर्जुन का नाम शामिल है. इस एलिमिनेशन का फैसला रूलर्स के हाथ में है.’ इसके बाद रूलर्स को एलिमिनेशन के लिए वोट करना था और 3 रूलर्स ने सेम नाम दिए है. इंटरनेट पर यह प्रोमो आते ही फैंस के बीच वायरल हो गया है. रूलर्स से लेकर वर्कर्स तक, सभी के चेहरे पर भारी टेंशन देखने को मिली है और सभी यह जानने के लिए भी उत्सुक है कि कौन 2 कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होंगे.
शो के कंटेस्टेंट्स
बता दें, पेंट हाउस में अभी मात्र 5 रूलर्स है, जिनमें धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, कीकू शारदा, नयनदीप और कुबरा शामिल है. वहीं अगर बात करें बेसमेंट की बात करें, तो उनमें अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी, अहाना कुमरा, अरबाज पटेल, आरुष बोला, अनाया बांगर और बाली है. अरबाज और आरुष को छोड़ बाकी 5 वर्कर्स पर खतरा मंडरा रहा है, जो दर्शकों के लिए बहुत ही सस्पेंस और ट्विस्ट से भरा होने वाला है.

