22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rise and Fall में मचा बवाल, आदित्य नारायण पर आगबबूला हुए कॉमेडियन कीकू शारदा, शो में दिखा हाई-वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

Rise and Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का नया प्रोमो जमकर चर्चा में है. इस बार कंटेस्टेंट्स आदित्य नारायण, अर्जुन बिजलानी और कीकू शारदा के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस झगड़े ने शो का ड्रामा और भी मजेदार बना दिया है और फैंस अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Rise and Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो का नया प्रोमो सामने आते ही कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ते टकराव और गुस्से की बातें चर्चा में हैं. इस बार मामला कॉमेडियन कीकू शारदा, सिंगर आदित्य नारायण और एक्टर अर्जुन बिजलानी के बीच जमकर बिगड़ गया. मजाक से शुरू हुआ मुद्दा धीरे-धीरे इतना बढ़ा कि झगड़े की नौबत आ गई. नए प्रोमो में कीकू शारदा काफी नाराज नजर आए. वह अपने साथी कंटेस्टेंट्स के गेम खेलने के तरीके से खुश नहीं थे. कीकू ने कहा कि शो में कुछ लोग वर्कर्स को ऊपर आने का हक ही नहीं देना चाहते और यह सोच उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई. हालांकि, वहीं मौजूद धनश्री ने कीकू की इस राय से असहमति जताई. इस दौरान माहौल काफी गरमा गया.

अर्जुन और आदित्य में भिड़ंत

मामला यही खत्म नहीं हुआ. प्रोमो में देखा गया कि बेसमेंट में अर्जुन बिजलानी ने आदित्य नारायण से कहा कि वे कभी भी गलत चीजों के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाते. यह सुनकर आदित्य भड़क गए और उन्होंने पलटकर जवाब दिया – “आप कोई मासूम बच्चे नहीं हो. जब आप पेंटहाउस में थे तब आपने क्यों नहीं बोला? टीवी में आते ही मुंह चलाना आसान है.” इस जवाब ने दोनों के बीच तनाव और बढ़ा दिया. अर्जुन और आदित्य की बहस के बीच अचानक कीकू भी शामिल होकर आदित्य को कहते है कि मजाक करने के नाम पर किसी के साथ बद्तमीजी करना ठीक नहीं है क्योंकि आदित्य अक्सर अपनी बातों से दूसरों को आहत कर देते हैं.

कीकू शारदा Vs आदित्य नारायण

इस पर आदित्य भी चुप नहीं रहे और बोले, “अगर ऐसे देखा जाए तो आपके 1000 जोक्स में से आधे तो सारकाज्म होते हैं, यानी आप भी बद्तमीजी करते हो.” इस जवाब से कीकू का गुस्सा और बढ़ गया. उन्होंने आदित्य से सीधे-सीधे पूछ लिया, “प्रोफेशन पर जाना है फिर?” उनकी इस लाइन ने माहौल को और ज्यादा गंभीर बना दिया और दोनों के बीच बहस और तीखी हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. फैंस कह रहे हैं कि ‘राइज एंड फॉल’ का असली मजा अब आ रहा है क्योंकि कंटेस्टेंट्स का रियल एटीट्यूड सामने दिख रहा है. एक तरफ जहां शो में स्ट्रैटेजी और सर्वाइवल की बात होती है, वहीं दूसरी तरफ इन झगड़ों ने एंटरटेनमेंट का लेवल और बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: Battle of Galwan: लद्दाख की ठंड में सलमान खान ने दिखाया दम, बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल हुआ पूरा

ये भी पढ़ें: Nishaanchi Box Office Day 2: जॉली एलएलबी 3 के सामने धड़ाम गिरी ‘निशानची’, 2 दिनों में मुश्किल से जुटाए मात्र इतने लाख

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel