17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Setu vs Thank God BO Collection Day 1: थैंक गॉड पर भारी पड़ी राम सेतु, पहले दिन कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

बॉक्स ऑफिस पर बीते दिनों दो ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई. अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा स्टारर राम सेतु के साथ अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा​और रकुल प्रीत सिंह स्टारर थैंक गॉड को जबरदस्त टक्कर मिल रही है. दिवाली की छुट्टियों को देखते हुए मेकर्स अपनी फिल्मों के लिए अच्छी ओपनिंग की उम्मीद कर रहे हैं. अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आया है.

थैंक गॉड ने कमाए इतने करोड़

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने खुलासा किया कि फिल्म ने सिनेमाघरों में पहले दिन 8-9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अगले कुछ दिनों के लिए फिल्म के कलेक्शन पर बहुत कुछ निर्भर है. मंगलवार को फिल्म ने 21.32 फीसदी की ऑक्यूपेंसी की थी. थैंक गॉड के मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहे.


राम सेतू ने ने कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार-स्टारर राम सेतु और अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्होत्रा​की थैंक गॉड के बीच बॉक्स ऑफिस पर लड़ाई चल रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, राम सेतु उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और गुजरात के बड़े इलाकों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, विश्लेषकों का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन बिक-आउट शो के बाद 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. सूर्यवंशी और ब्रह्मास्त्र के बाद महामारी के दौर में हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने की उम्मीद है.


Also Read: Ram Setu vs Thank God BO Collection Day 1: पहले दिन अक्षय कुमार-अजय देवगन की फिल्म कर सकती है बंपर कमाई
पहले भी अजय देवगन और अक्षय कुमार में हुआ टकराव

यह पहली बार नहीं है जब अजय और अक्षय बॉक्स ऑफिस पर भिड़ रहे हैं. 2009 में, अजय देवगन की कॉमेडी ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स का अक्षय कुमार की एक्शन-एडवेंचर ब्लू के साथ टकराव हुआ, और 2010 में, गोलमाल 3 ने पूर्व अभिनीत एक्शन रिप्ले के साथ संघर्ष किया. इन दोनों बार सिंघम स्टार अपनी फिल्मों के साथ सूर्यवंशी स्टार से अधिक सफल होने के साथ विजयी हुए.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel