27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘RRR’ ने ब्रिटेन में पहले वीकेंड में की जबरदस्त कमाई, एक्टर रामचरण ने इस अंदाज में जताया आभार

सुपरस्टार रामचरण ने शनिवार को ब्रिटेन में रहने वाले प्रशंसकों को उनकी नयी फिल्म ‘ आरआरआर' को वीकेंड में ब्रिटिश बॉक्स ऑफिस पर मजूबत शुरुआत देने के लिए धन्यवाद दिया.

लंदन: तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण ने शनिवार को ब्रिटेन में रहने वाले प्रशंसकों को उनकी नयी फिल्म ‘ आरआरआर’ को वीकेंड में ब्रिटिश बॉक्स ऑफिस पर मजूबत शुरुआत देने के लिए धन्यवाद दिया. ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म ‘आरआरआर’ का मतलब ‘‘राइज, रोर, रिवोल्ट’ है और इसे कई भाषाओं में प्रदर्शित किया गया है. इस फिल्म में रामचरण ने युवा स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाया है.

रामचरण (37 वर्षीय) ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ब्रिटेन में रह रहे प्रशंसकों को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए विशेष धन्यवाद.” उन्होंने कहा, ‘‘यही वह प्रेम और अनुराग है जो हमें कड़ी मेहनत करने और आपके लिए अच्छी फिल्में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करता है. मैंने कई बार ब्रिटेन में छुट्टियां बिताई हैं और फिल्मों की शूटिंग की है और यह हमेशा से शानदार अनुभव रहा है.”

फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए चर्चित निर्देशक एसएस राजमौली ने ‘‘आरआरआर’ को निर्देशित किया है और यह 20वीं सदी के शुरुआत में दो स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीतारा राम राजू और कुमराम भीम की काल्पनिक कहानी को बयां करती है. इन दोनों किरदारों को क्रमश: रामचरण और एनटी रामाराव जूनियर ने निभाया है.

Also Read: अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या के वायरल वीडियो को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- कोई मतलब नहीं है…

बता दें कि, यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस में सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इस फिल्म ने ब्रिटेन के पहले वीकेंड में 12 लाख डॉलर की कमाई की है जबकि अमेरिका-कनाडा में 1.10 करोड़ डॉलर कमाए हैं. फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 18.9 लाख डॉलर का कारोबार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें