9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिख दंगे पर बन रही वेब सीरीज ‘Grahan’ में धनबाद के राकेश का कमाल, झारखंड के कई इलाकों में हुई हैं शूटिंग

Grahan web series : बीते 12 जून को एक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है ग्रहण. यह मूलतः सन 1984 में देशभर में हुए सिख दंगों पर आधारित है. ट्रेलर में रांची सहित झारखंड के कई इलाकों को फिल्माया गया है. राकेश ने इसमें पर्दे पर नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे यानी कैमरे से अपना कमाल दिखाया है.

Grahan web series : बीते 12 जून को एक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है ग्रहण. यह मूलतः सन 1984 में देशभर में हुए सिख दंगों पर आधारित है. ट्रेलर में रांची सहित झारखंड के कई इलाकों को फिल्माया गया है. राकेश ने इसमें पर्दे पर नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे यानी कैमरे से अपना कमाल दिखाया है. वह मूलतः धनबाद जिले के बागमारा प्रखंड के निचितपुर गांव के रहनेवाले हैं. दसवीं तक की पढ़ाई फागू महतो हाई स्कूल और 12वीं रांची के गोस्सनर कॉलेज से की. फिर ग्रैजुएशन के लिए वह जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज चले गए.

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से मास कॉम (मास्टर्स) की पढ़ाई कर चुके राकेश ने बताया कि इसी साल फरवरी में फिल्म से जुड़े कुछ लोगों का फोन आया. उन्होंने कहा कि उन्हें झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो के इलाकों की एरियल शॉट चाहिए. संयोगवश कुछ दिन पहले ही मैंने ड्रोन कैमरा खरीदा था. फिर इसके बाद जिला प्रशासन से ड्रोन शॉट लेने की अनुमति ली. उन्हें कारण बताया तो वो मान गए और अनुमति दे दी. इसके बाद मैंने अपने कुछ सहयोगियों के साथ इन तीनों जिलों में जाकर रेकी की. पहले कुछ विजुअल मुंबई भेजा.

वो आगे बताते हैं, वेब सीरीज ग्रहण से जुड़ी टीम को वो विजुअल काफी पसंद आए. इससे बाद उन्होंने बाकि डिटेल बताए और मैंने उनके बताए डिटेल्स के मुताबिक सभी विजुअल रिकॉर्ड कर उन्हें भेज दिया. राकेश इससे पहले कई सारी न्यूज वेबसाइट्स के वीडियो डॉक्यूमेंट्री में भी अपने हुनर का कमाल दिखाया है.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए मेलबर्न स्टेडियम में जमा होंगे ऑस्ट्रेलियन फैंस, यहां पढ़ें

ग्रहण मूलतः लेखक सत्या व्यास की उपन्यास चौरासी पर आधारित है. आठ एपिसोड में बनी यह वेबसीरीज आगामी 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉट स्टार पर रिलीज किया जाना है. फिल्म की कहानी अमृता सिंह नामक महिला आइपीएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. उन्हें बोकारो की सीटी एसपी के पद पर दिखाया गया है. वेब सीरीज में दंगों की फाइल दोबारा खोलने और फिर उसके बाद की कहानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें