14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: प्री-एसआइआर : धनबाद के 85 बूथों की मिसिंग मतदाता सूची मिली, सत्यापन में होगी आसानी

Dhanbad News: बीएलओ को सौंपी गयी सूची, सीइओ पोर्टल पर जल्द होगा अपलोड

Dhanbad News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अगले चरण में झारखंड सहित अन्य राज्यों में एसआइआर होगा. इसे लेकर धनबाद समेत झारखंड में प्री-एसआइआर के तहत इलेक्टोरल मैपिंग का काम तेजी से चल रहा है. इसकी जिम्मेदारी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों को सौंपी गयी है. इसके तहत वर्ष 2003 की मतदाता सूची का वर्ष 2024-25 की अद्यतन सूची से मिलान किया जा रहा है. प्री-एसआइआर के दौरान धनबाद विधानसभा क्षेत्र के वर्ष 2003 के 85 बूथों की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. बूथ नंबर 101 से 179, 197 से 200 तथा 275 और 281 सूची गायब थी. यह सूची बेकारबांध, झारूडीह, जयप्रकाश नगर, धैया, बाबूडीह समेत कई शहरी इलाकों से जुड़ी थी. इन बूथों में एक लाख से अधिक मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. हालांकि अब यह तकनीकी समस्या दूर हो गयी है और सभी 85 बूथों की सूची प्राप्त हो गयी है.

सभी संबंधित बीएलओ को सौंपी गयी सूची

जानकारी के अनुसार, अब इन सभी 85 बूथों की 2003 की सूची बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को मिलान के लिए सौंप दी गयी है. इसके साथ ही, यह डेटा बीएलओ मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापन और तुलना के लिए भेज दिया गया है, ताकि वर्ष 2003 की सूची से वर्तमान मतदाता सूची का सटीक मिलान किया जा सके. इससे प्री-एसआईआर की प्रक्रिया में आ रही बाधा समाप्त हो गयी.

मतदाताओं को मिलेगी राहत, दस्तावेजों की अनिवार्यता कम होगी

2003 का डेटा उपलब्ध नहीं होने के कारण आशंका जतायी जा रही थी कि इन 85 बूथों से जुड़े मतदाताओं को एसआइआर के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 11 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. अब डेटा मिलने के बाद मतदाताओं को अतिरिक्त दस्तावेज से राहत मिलेगी. साथ ही, सत्यापन प्रक्रिया सुगम होगी.

सीइओ पोर्टल पर जल्द डेटा होगा सार्वजनिक

निर्वाचन विभाग के अनुसार इन सभी बूथों का अद्यतन डेटा जल्द ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा. इसके बाद आम लोग भी ऑनलाइन अपने नाम, विवरण और स्थिति की जांच कर सकेंगे. समय रहते डेटा उपलब्ध होने से धनबाद विधानसभा क्षेत्र में एसआइआर की प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू ढंग से पूरी की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel