Dhanbad News: सरायढेला थाना में शनिवार को बरवाअड्डा भेलाटांड़ सुभाष नगर, गली नंबर चार नंबर निवासी ललन किशोर प्रसाद ने बेटे की रिसेप्शन पार्टी से गिफ्ट चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. श्री प्रसाद ने शिकायत में कहा है कि तीन दिसंबर को उनके बेटे की शादी के बाद सरायढेला के एक मैरिज हॉल में पार्टी रखी थी. पार्टी के दौरान जो भी सोने-चांदी के गिफ्ट मिले, उसकी चोरी हो गयी. सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक व्यक्ति उस सामान को उठाकर मुख्य दरवाजा से गुजरता दिख रहा है. उन्होंने मैरिज हॉल के मैनेजर रंजीत कुमार द्वारा की चोरी की घटना को अंजाम दिलाने का शक जताया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

