Anupama: शो अनुपमा पिछसे कई सालों से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक के स्थान पर काबिज रहता है. राजन शाही के शो को हाल ही में शुरू हुए क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. यहां कि एकता कपूर के शो ने टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को एक बार पीछे भी छोड़ दिया. सालों बाद स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) के रोल में दर्शकों के बीच लौटे हैं. उन्हें छोटे पर्दे पर दोबारा देखकर फैंस काफी खुश हो गए. अब अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ’ के साथ टीआरपी की रेस पर रिएक्शन आया है.
अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बीच तुलना पर क्या बोले राजन शाही?
जूम संग बातचीत में राजन शाही ने अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बीच तुलना पर कहा, “मेरा मानना है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी ही वह शो है जिसकी वजह से आज इतने सारे टीवी सीरियल्स बन रहे हैं. क्योंकि अगर क्योंकि नहीं होता तो अनुपमा भी नहीं आती. आखिरकार, क्योंकि एक लेजेंडरी शो है.”
राजन शाही बोले- मैं जलन करने वाला…
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें प्रोड्यूसर के तौर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वजह से दबाव महसूस होता है. इसपर उन्होंने कहा, “ये बहुत अच्छी बात है कि हम सब एक ही छत के नीचे, एक ही नेटवर्क पर काम कर रहे हैं. कभी एक शो आगे बढ़ता है, कभी दूसरा. इंडस्ट्री बढ़ती है तो हम सब साथ में बढ़ते हैं. जैसे बाकी सेक्टर में उतार-चढ़ाव आते हैं, वैसे ही यहां भी होते हैं. मैं जलन करने वाला इंसान नहीं हूं. अगर होता, तो शायद आज वो काम नहीं कर पाता जो मैंने किया है. नेगेटिव सोच इंसान को अंदर से खा जाती है. मैंने एकता जी से सीखा है कि बड़े लीडर्स इन चीजों पर ध्यान ही नहीं देते.”

