Rahu Ketu Teaser Out: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म राहु केतु का टीजर लॉन्च हो गया है. एक मिनट 36 सेकेंड का यह टीजर ठहाकों की बरसात लाने वाली है. यह कॉमेडी फिल्म एक ऐसी कहानी लेकर आ रही है, जिसमें दो दोस्त पूरे गांव के लिए सिरदर्द बन जाते हैं. ‘राहु केतु’ के टीजर की शुरुआत ही इस बात से होती है कि वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट जैसे ही किसी की जिंदगी में कदम रखते हैं, उसके अच्छे दिन खत्म और परेशानियां शुरू हो जाती हैं. गांव के लोग इन्हें मनहूस समझते हैं और इन दोनों की मौजूदगी से बचकर रहना ही बेहतर मानते हैं. टीजर में मजाक–मजाक में राहु-केतु का जिक्र भी किया गया है, जिससे कहानी और भी मजेदार लगती है.
नेगेटिव रोल में दिखेंगे अमित सियाल
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, एंट्री होती है अमित सियाल की, जिनका किरदार जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के साथ सामने आता है. वरुण और पुलकित की हरकतें अमित के किरदार की जिंदगी को उलट-पुलट कर देती हैं और इन तीनों के बीच टकराव बढ़ने लगता है. यहां अमित सियाल एक नेगेटिव रोल में दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म की कॉमेडी में एक तड़का जोड़ता है और कहानी को थोड़ी सी सस्पेंस वाली फील भी देता है.
कॉमेडी, कन्फ्यूजन और एक्टिंग का कॉम्बो
‘राहु केतु’ एक फुल-ऑन एंटरटेनमेंट पैकेज फिल्म है, जिसमें कॉमेडी, कन्फ्यूजन और ताबड़तोड़ एक्टिंग का कॉम्बो देखने को मिलेगा. फिल्म में शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा और चंकी पांडे भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. इसका डायरेक्शन विपुल विग ने किया है. पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की यह कॉमेडी फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

