7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को Forever New Year kiss देकर साल 2022 में की एंट्री, PHOTOS VIRAL

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बड़े ही खास अंदाज में साल 2022 का वेलकम किया है. निक ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को forever new year kiss देकर साल 2022 में की एंट्री, photos viral 6

नए साल यानी 2022 का आगाज हो चुका है. ऐसे में सभी बॉलीवुड कपल अलग-अलग अंदाज से इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक तरफ जहां करीना कपूर ने पूरी फैमिली के साथ पार्टी करके नया साल मनाया, वहीं निक जोनस और प्रियंका चौपड़ा ने भी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में साल 2022 का वेलकम किया.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को forever new year kiss देकर साल 2022 में की एंट्री, photos viral 7

निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी और रोमीटिंक फोटो प्रियंका के साथ शेयर की है. इन फोटोज में देसी गर्ल पति निक को गाल पर प्यार से किस करती दिखाई दे रही है. दोनों इस दौरान काफी क्यूट लग रहे हैं. निक ने कैप्शन में लिखा, “माई फॉरएवर न्यू ईयर किस.”

Undefined
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को forever new year kiss देकर साल 2022 में की एंट्री, photos viral 8

तसवीर में दोनों की आउटफिट की बात करे तो प्रियंका एक सफेद स्ट्रैपी ड्रेस में अपने बालों को पूरी तरह से स्टाइल करती हुई दिखाई दे रही है. वहीं निक एक कूल अंदाज व्हाइट शर्ट में देखने को मिल रहा है. फोटो में ये कपल एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है,

Undefined
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को forever new year kiss देकर साल 2022 में की एंट्री, photos viral 9

निक की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी कमाल की है…निक कितना ज्यादा पीसी का ध्यान रखते हैं और प्यार करते हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर आप दोनों किंग और क्वीन को नए साल की शुभकामनाएं. एक अन्य यूजर ने लिखा, वल्ड की बेस्ट जोड़ी…दोनों सिंजलिंग और हॉट लग रहे हो…मैं विश करता हुं कि दोनों की जोड़ी ऐसी ही रहे…दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लगते हो…आई लव यू एंड हैपी न्यू ईयर.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को forever new year kiss देकर साल 2022 में की एंट्री, photos viral 10

आपको बता दें कि बीते दिनों जब प्रियंका चोपड़ा ने अपने नाम से जोनस टाइटल हटा दिया था. तब उनके और निक की तलाक की खबरें खुर्खियों में रही थी. हालांकि बाद में प्रियंका ने सभी बातों को अफवाह बताते हुए. निक के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की थी. वर्कफ्रंट की बात करे तो प्रियंका को हाल ही में कीनू रीव्स के साथ द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स में देखा गया था. स्टार पूरे दिसंबर में उसी के प्रचार में व्यस्त थी. अब, वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ जी ले जरा में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें