Aahana Kumra: अहाना कुमरा ने हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लिया था और अब शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं. शो के बीच उनका गेम और उनका बिहेवियर खूब चर्चा में था. बाहर आने के बाद भी अहाना सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में अहाना कुमरा ने जूम को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं.
अहाना को मिली फैंस से धमकी
अहाना ने बताया कि शो के दूसरे हफ्ते में पवन सिंह के बारे में उन्होंने जो कमेंट किया, वो कुछ फैंस को पसंद नहीं आया. इसके बाद उनके इंस्टाग्राम पर ट्रोलिंग शुरू हो गई और उन्हें धमकियां मिलने लगी. अहाना ने कहा, “मैं वहां से निकली और देखा कि मेरा पूरा इंस्टाग्राम फट गया था. मुझे कई धमकियां मिली. मैं समझ नहीं पा रही थी कि ये सब क्यों हो रहा है. मेरे लिए यह सब बिलकुल नया था और मैं पहली बार इतनी डरी हुई महसूस कर रही थी. यह हद और लेवल दोनों ही अलग थे.”
‘पवन सिंह बहुत बड़े स्टार है’
इसके बाद अहाना ने यह भी समझा कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी बड़ी है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह बहुत बड़े स्टार हैं और उनके फैंस उनके लिए काफी इमोशनल हैं. मैं समझती हूं कि उनके फैंस हैं, उनका एक इमोशन होता है अपने सुपरस्टार के लिए. पवन जी बिहार और यूपी में बहुत बड़े स्टार हैं और उनके बहुत फैंस हैं. अगर मैं उनके बारे में कुछ भी कहूं, तो लोग मुझे बुरा भला कहेंगे.” अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में अशनूर कौर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा- ‘तुम घमंडी लग रही हो’

