ePaper

Aahana Kumra: राइज एंड फॉल से बाहर आते ही अहाना कुमरा को मिली धमकियां, पवन सिंह के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

4 Oct, 2025 6:14 pm
विज्ञापन
Aahana Kumra

अहाना कुमरा को मिली पवन सिंह के फैंस से धमकी

Aahana Kumra: अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' से एलिमिनेट होने के बाद अहाना कुमरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. अहाना ने बताया कि पवन सिंह के बारे में उनका एक कमेंट उनके फैंस को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग और कई धमकियों का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन

Aahana Kumra: अहाना कुमरा ने हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लिया था और अब शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं. शो के बीच उनका गेम और उनका बिहेवियर खूब चर्चा में था. बाहर आने के बाद भी अहाना सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में अहाना कुमरा ने जूम को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं.

अहाना को मिली फैंस से धमकी

अहाना ने बताया कि शो के दूसरे हफ्ते में पवन सिंह के बारे में उन्होंने जो कमेंट किया, वो कुछ फैंस को पसंद नहीं आया. इसके बाद उनके इंस्टाग्राम पर ट्रोलिंग शुरू हो गई और उन्हें धमकियां मिलने लगी. अहाना ने कहा, “मैं वहां से निकली और देखा कि मेरा पूरा इंस्टाग्राम फट गया था. मुझे कई धमकियां मिली. मैं समझ नहीं पा रही थी कि ये सब क्यों हो रहा है. मेरे लिए यह सब बिलकुल नया था और मैं पहली बार इतनी डरी हुई महसूस कर रही थी. यह हद और लेवल दोनों ही अलग थे.” 

‘पवन सिंह बहुत बड़े स्टार है’

इसके बाद अहाना ने यह भी समझा कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी बड़ी है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह बहुत बड़े स्टार हैं और उनके फैंस उनके लिए काफी इमोशनल हैं. मैं समझती हूं कि उनके फैंस हैं, उनका एक इमोशन होता है अपने सुपरस्टार के लिए. पवन जी बिहार और यूपी में बहुत बड़े स्टार हैं और उनके बहुत फैंस हैं. अगर मैं उनके बारे में कुछ भी कहूं, तो लोग मुझे बुरा भला कहेंगे.” अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में अशनूर कौर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा- ‘तुम घमंडी लग रही हो’

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor and Deepika Padukone: एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को दी ‘जादू की झप्पी’, वायरल वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें