Ranbir Kapoor and Deepika Padukone: एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को दी 'जादू की झप्पी', वायरल वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण, फोटो - इंस्टाग्राम
Ranbir Kapoor and Deepika Padukone: मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दोनों ने मिलकर एक दूसरे को गले लगाया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. फैंस भी दोनों पर जमकर प्यार बरसा रहे है.
Ranbir Kapoor and Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जब भी एक साथ दिखते हैं, फैंस का दिल जीत ही लेते हैं. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों स्टार्स की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को फैंस हमेशा से पसंद करते आए हैं. “ये जवानी है दीवानी” और “तमाशा” जैसी सुपरहिट फिल्मों में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आज भी लोगों को पसंद है. इस बार एयरपोर्ट पर दोनों की मुलाकात अचानक हुई.
फैंस ने लुटाया प्यार
वीडियो में रणबीर ब्लैक आउटफिट, कैप और सनग्लासेज में काफी डैशिंग लग रहे थे, जबकि दीपिका ने ग्रे को-ऑर्ड सेट में बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक को कैरी किया था. जैसे ही रणबीर ने दीपिका को देखा, उन्होंने रुककर उनसे मुलाकात की और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. इसके बाद दोनों एक साथ शटल कार में बैठते नजर आए. सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन पर बाढ़ ला दिया. किसी ने लिखा, “उनकी केमिस्ट्री कभी फीकी नहीं पड़ती,” तो किसी ने कहा, “रणबीर और दीपिका, टाइमलेस मैजिक.”
दीपिका की आने वाली फिल्में
बता दें, दीपिका प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में “कल्कि 2898 एडी” के मेकर्स ने ऑफिशियल जानकारी की कि दीपिका इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. इसके बाद दीपिका जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ एटली की नई फिल्म “AA22xA6” में नजर आएंगी. साथ ही वह शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म “किंग” की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं.
रणबीर के प्रोजेक्ट्स
वहीं रणबीर कपूर भी बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म “लव एंड वॉर” में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वह नितेश तिवारी की “रामायण” में भगवान राम के किरदार में भी दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Raveena Tandon ने बेटी राशा थडानी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘उसमें किसी पुरानी हीरोइन की आत्मा है’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




