Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में अशनूर कौर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा- 'तुम घमंडी लग रही हो'

अशनूर कौर पर बरसे सलमान खान, फोटो - यूट्यूब
Bigg Boss 19: हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान, अशनूर कौर पर भड़के हुए नजर आ रहे है. इतना ही नहीं, उन्होंने अशनूर को उनकी गलती के लिए घमंडी तक कह डाला.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो और भी रोमांचक होता जा रहा है. वीकेंड का वार में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने लगे है. इस बार अशनूर कौर पर सलमान बहुत भड़क उठे और उन्हें फटकार लगाने लगे. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान बहुत ही गुस्से में नजर आ रहे है और अशनूर कौर को उनकी गलती बता रहे है. इसी बीच घर के सदस्यों में भी डर का माहौल देखने को मिला.
सलमान ने अशनूर को कहा घमंडी
सलमान खान ने अशनूर कौर को कहा, ‘बिग बॉस जैसा सदस्य इस घर में होते, तो वो किस दर्जे पर होते?’ तभी बसीर और कुनिका ने कहा, ‘बड़े पापा’. इसके बाद सलमान ने कहा, ‘अशनूर, बड़े पापा है तुम्हारे? बड़े पापा से ऐसे ही बात कर लोगे? ऑर्डर करोगे बड़े पापा को? मुझे अभी के अभी फुटेज दिखाओ, आप कौन हो यार? और वो भी तब जब आपको पता ही नहीं है, क्लू ही नहीं है, इल्म ही नहीं है कि घर में हो क्या रहा है. अगर मैं तुम्हें वो फुटेज दिखाऊंगा, तो उसे देख कर तुम्हें शर्मिंदगी होगी. तुम पूरी तरह से घमंडी की तरह दिख रही हो.’ यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. कॉमेंट सेक्शन में कई लोग अशनूर का समर्थन करते नजर आए, वहीं कई लोग बाकी कंटेस्टेंस के गलती के बारे में कहते दिखे. हालांकि ये वीकेंड का वार बहुत ही दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Raveena Tandon ने बेटी राशा थडानी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘उसमें किसी पुरानी हीरोइन की आत्मा है’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




