11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pati Patni Aur Panga: प्यार, आंसू और हंसी से भरा ‘पति पत्नी और पंगा’ का पहला एपिसोड, 7 जोड़ियों ने खोले दिल के राज

Pati Patni Aur Panga: 2 अगस्त को कलर्स टीवी पर सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के शो 'पति पत्नी और पंगा' की शुरुआत हो चुकी है. शो में कुल 7 कपल की एंट्री हुई है, जिन्होंने पहले एपिसोड में अपनी अनोखी लव स्टोरी को शेयर किया है.

Pati Patni Aur Panga: रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का पहला एपिसोड, 2 अगस्त को को रिलीज किया गया है, जिसे आप JioHotstar, Colors और OTTplay Premium पर भी देख सकते है. इस अनोखे रियलिटी शो को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं. पहले ही एपिसोड में शो ने दर्शकों को हंसी, इमोशन और दिल छूने वाले पलों से जोड़े रखा. शो में कुल 7 रियल लाइफ सेलिब्रिटी जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं, जिसमें गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, अविका गोर और मिलिंद चंदवानी, पवन कुमार और गीता फोगाट, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, हिना खान और रॉकी जैसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद शामिल है.

खास अंदाज में स्वागत

होस्ट्स सोनाली और मुनव्वर ने सभी जोड़ियों का अलग ही अंदाज में स्वागत किया और कपल्स ने अपनी मुलाकात, प्यार और साथ में बिताए मुश्किल और खुशी के पलों को सभी के साथ शेयर किया. सब पहले हिना खान ने अपनी जिंदगी का सबसे कठिन दौर शेयर किया जब उन्हें स्टेज 3 कैंसर हुआ था. उन्होंने बताया कि उस समय रॉकी जैसवाल ने उनका हर कदम पर साथ दिया. हिना ने इमोशनल होकर कहा, “अगर मेरे पापा की जगह कोई ले सकता है, तो वो सिर्फ रॉकी हैं.” 

रूबीना ने किया महीनों इंतजार

फिर रुबीना दिलैक ने अपनी अनोखी प्रपोजल स्टोरी सुनाई कि न्यू ईयर के दिन नहाने के बाद उन्होंने अभिनव से कहा, “मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं.” इस पर अभिनव ने सिर्फ “थैंक यू” कहा. नौ महीने तक रुबीना सोचती रही कि ये हां था या ना. फिर एक दिन अभिनव ने अचानक कहा, “मी टू.” यही था उनका स्वीट सा प्यार भरा जवाब.

देबिना और गुरमीत की मजबूत बॉन्डिंग

इसके बाद देबिना ने बताया कि गुरमीत का फिटनेस का सपना उन्होंने पूरा किया और हमेशा उनका हौसला बढ़ाया. गुरमीत ने भी माना कि जो कुछ भी वो आज हैं, उसमें देबिना के सपोर्ट के वजह से है. देबिना ने गुरमीत की मां का दिया हुआ निकनेम बताया, जिसे सुनकर सब हंसने लगे. इसी तरह बाकी कपल्स ने भी अपनी लव स्टोरी और शादीशुदा जिंदगी की बातें शेयर की. 

ये भी पढ़ें: Top 10 Richest Comedian in India: हंसते-हंसते हो गए मालामाल, इन टॉप 10 कॉमेडियन्स ने बनाई हंसी से करोड़ों की बादशाहत

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में आया बड़ा ट्विस्ट, प्रीमियर से पहले होगी ‘अग्नि परीक्षा’? कंटेस्टेंट्स बनाएंगे अपने नियम

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel