16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Release This Week 4-7 November 2025: महारानी 4 से बैड गर्ल तक, नवंबर के पहले हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल, रिलीज होंगी ये 12 फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week 4-7 November 2025: नवंबर के पहले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट की बौछार होने वाली है. इस बार नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनी लिव और जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर करीब 12 नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं.

OTT Release This Week 4-7 November 2025: नवंबर के पहले हफ्ते अगर आप घर पर रिलैक्स करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट का पिटारा तैयार है. OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते एक-दो नहीं, बल्कि पूरी 12 नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर, फैमिली इमोशन और सुपरहीरो एक्शन सबकुछ है. इसी बीच आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी नई ओटीटी रिलीज आपका वीकेंड धमाकेदार बनाने वाली हैं.

महारानी सीजन 4 (SonyLIV)

  • रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025

हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती बनकर लौट रही हैं. बिहार की राजनीति पर बनी यह सीरीज अब और ज्यादा पावरफुल हो गई है. इस बार रानी को सत्ता में बने रहने के लिए विरोधियों, मीडिया और धोखेबाज साथियों से लड़ना होगा. अमित सियाल और विनीत कुमार की एंट्री ने कहानी को और दिलचस्प बना दिया है. 

बारामुला (Netflix)

  • रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025

मानव कौल स्टारर यह थ्रिलर फिल्म कश्मीर की बर्फीली वादियों में छिपे रहस्यों की कहानी है. डीएसपी रिदवान शफी सैय्यद को बच्चों के गायब होने की गुत्थी सुलझानी है. जांच के समय उसे कुछ ऐसी अलौकिक ताकतों का सामना करना पड़ता है, जो उसकी समझ से परे हैं. फिल्म अपराध के साथ-साथ डर और रहस्य का माहौल बनाती है. 

थोड़े दूर थोड़े पास (ZEE5)

  • रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025

यह एक दिल को छू लेने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें पंकज कपूर, मोना सिंह और कुणाल रॉय कपूर नजर आएंगे. कहानी एक रिटायर्ड नौसेना अधिकारी की है, जो चाहता है कि उसका परिवार फिर से एकजुट हो जाए. वह सभी को छह महीने के लिए मोबाइल और गैजेट्स छोड़ने की चुनौती देता है. जो सफल होगा, उसे एक करोड़ का इनाम मिलेगा.

एक चतुर नार (Netflix)

  • रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025

दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की यह डार्क कॉमेडी थ्रिलर एक झुग्गी की लड़की ममता की कहानी है, जो एक भ्रष्ट बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करने लगती है. ममता और अभिषेक के बीच चालबाजी का ऐसा खेल शुरू होता है, जिसमें हर पल ट्विस्ट है.

फर्स्ट कॉपी सीजन 2 (MX Player)

  • रिलीज डेट: 4 नवंबर 2025

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस बार भी धमाल मचाने आ गए हैं. कहानी 90 के दशक की मुंबई की है, जहां आरिफ पायरेसी का किंग बन जाता है. उसकी बढ़ती कामयाबी के साथ दुश्मन भी बढ़ते हैं, पुलिस, माफिया और फिल्म इंडस्ट्री, सब उसके खिलाफ हैं. इस सीजन में और ज्यादा ड्रामा, क्राइम और इमोशन देखने को मिलेगा.

बैड गर्ल (JioHotstar)

  • रिलीज डेट: 4 नवंबर 2025

अंजलि शिवरामन की यह तमिल फिल्म उस लड़की की कहानी है, जो समाज की सोच के खिलाफ जाकर अपने तरीके से प्यार को समझना चाहती है. फिल्म का ट्रेलर विवादों में घिरा था, लेकिन अब इसे ओटीटी पर खूब देखा जा रहा है. 

किस (ZEE5)

  • रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025

तमिल फिल्म “किस” एक फैंटेसी लव स्टोरी है. नेल्सन नाम का संगीतकार हर उस कपल का भविष्य बता सकता है, जो एक-दूसरे को किस करता है. लेकिन जब प्यार खुद उसकी जिंदगी में आता है, तो सब कुछ उलट-पुलट हो जाता है. प्यार और किस्मत पर बनी यह फिल्म एक प्यारी और अलग तरह की लव स्टोरी पेश करती है.

द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स (JioHotstar)

  • रिलीज डेट: 5 नवंबर 2025

मार्वल यूनिवर्स का धमाकेदार रिबूट आ चुका है. रीड रिचर्ड्स, सू स्टॉर्म, जॉनी और बेन, ये चारों सुपरहीरो अब एक नई दुनिया में कदम रखते हैं. जब गैलेक्टस और सिल्वर सर्फर पृथ्वी को तबाह करने आते हैं, तो ये टीम अपनी ताकत से ब्रह्मांड को बचाने निकलती है. सुपरहीरो फैंस के लिए यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए.

फाइंडिंग जॉय (Prime Video)

  • रिलीज डेट: 5 नवंबर 2025

यह फिल्म न्यूयॉर्क की फैशन डिजाइनर जॉय रिज की कहानी है, जो अपनी जिंदगी में सच्ची खुशी की तलाश में है. करियर और रिलेशनशिप्स के बीच उलझी जॉय की सोच तब बदलती है, जब वह किसी खास इंसान से मिलती है. 

डेथ बाय लाइटनिंग (Netflix)

  • रिलीज डेट: 6 नवंबर 2025

यह चार पार्ट की वेब सीरीज अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स ए. गारफील्ड की सच्ची कहानी पर है. गरीबी से निकलकर राष्ट्रपति बने गारफील्ड की हत्या ने अमेरिकी इतिहास को बदल दिया था. राजनीति, सत्ता, पागलपन और एंबीशन की यह कहानी बेहद असरदार और सोचने पर मजबूर कर देने वाली है.

फ्रैंकनस्टाइन (Netflix)

  • रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025

गिलर्मो डेल टोरो ने इस क्लासिक साइंस फिक्शन को एक बार फिर नए अंदाज में पेश किया है. विक्टर फ्रैंकनस्टाइन नाम का वैज्ञानिक इंसान को फिर से जिंदा करने की कोशिश करता है और अपनी ही रचना का शिकार बन जाता है. जैकब एलोर्डी और ऑस्कर इसाक की एक्टिंग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है. डर और विज्ञान का यह संगम आपको सीट से हिलने नहीं देगा.

मैक्सटन हॉल: द वर्ल्ड बिटवीन अस (Prime Video)

  • रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025

सीजन 2 में रूबी और जेम्स की लव स्टोरी एक इमोशनल मोड़ पर पहुंचती है. जेम्स अपनी मां की मौत के बाद टूट जाता है और रूबी से दूर हो जाता है. लेकिन किस्मत उन्हें फिर से आमने-सामने लाती है. यह सीजन रोमांस, दर्द और रिश्तों की गहराई को बेहद खूबसूरती से दिखाता है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की सस्पेंस भरी एंट्री से घर में मचा तहलका, फरहाना भट्ट को लगा जोरदार झटका

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में छाई अशनूर की अदाकारी, तान्या मित्तल की नकल कर घरवालों को बनाया दीवाना

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel