23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Release This Week: नए साल में ओटीटी पर होगी एंटरटेनमेंट की बरसात, रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week 29 December-4 January: नए साल के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं. 29 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, रोमांस, ड्रामा, स्पोर्ट्स और इमोशनल कहानियों की भरमार देखने को मिलेगी.

OTT Release This Week 29 December-4 January: नया साल आते ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट की बरसात होने वाली है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि 29 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच Netflix, Prime Video, Jio Hotstar और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर क्या नया देखने को मिलेगा, तो यह खबर आपके लिए ही है. इस हफ्ते थ्रिलर, रोमांस, ड्रामा और इमोशनल कहानियों से भरे कई बड़े और छोटे कंटेंट रिलीज हो रहे हैं, जो हर तरह के दर्शकों को पसंद आ सकते हैं. इसी बीच आइए जानते हैं इस हफ्ते की खास OTT रिलीज के बारे में.

Stranger Things 5 – Volume 2

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 31 दिसंबर 2025

न्यू ईयर ईव पर नेटफ्लिक्स अपने सबसे पॉपुलर शो का आखिरी अध्याय लेकर आ रहा है. स्ट्रेंजर थिंग्स का फाइनल वॉल्यूम फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस बार इलेवन और उसके दोस्त अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ने वाले हैं. वेक्ना का खतरा और भी खतरनाक हो चुका है. मैक्स भले ही वापस आ गई हो, लेकिन उसकी वापसी ने वेक्ना को और गुस्से में डाल दिया है. 

Haq

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 2 जनवरी 2026

हक फिल्म की कहानी शाजिया बानो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार यामी गौतम ने निभाया है. जब उसका पति उसे और बच्चों को छोड़ देता है, तो शाजिया चुप बैठने के बजाय अपने हक की लड़ाई लड़ती है. यह फिल्म समाज, कानून और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को भावनात्मक तरीके से दिखाती है.

The Good Doctor

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026

अगर आपको मेडिकल ड्रामा पसंद है, तो द गुड डॉक्टर जरूर देखें. यह कहानी Dr. Shaun Murphy की है, जो ऑटिज्म और Savant Syndrome से जूझते हुए भी एक बेहतरीन सर्जन है. उसकी मेडिकल स्किल्स उसे खास बनाती हैं, लेकिन सोशल लाइफ में उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 

Eko

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 31 दिसंबर 2025

Eko एक सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी Kuriachan नाम के एक डॉग ब्रीडर के अचानक गायब होने से शुरू होती है. उसकी पत्नी और देखभाल करने वाला सच्चाई की तलाश में निकलते हैं, जहां उन्हें एक्सोटिक कुत्तों, छिपे हुए रिश्तों और नेवी से जुड़े रहस्यों का पता चलता है. 

Love From 9 to 5

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026

नए साल की शुरुआत अगर हल्के-फुल्के रोमांस से करनी हो, तो यह सीरीज एकदम परफेक्ट है. कहानी Graciela और Matteo की है. दोनों के बीच एक रात का रिश्ता बनता है, लेकिन कहानी तब मजेदार हो जाती है जब उन्हें पता चलता है कि वे एक ही कंपनी में CEO की पोस्ट के लिए एक-दूसरे के कॉम्पिटीटर हैं. 

Follow My Voice

कहां देखें: Amazon Prime Video
रिलीज डेट: 2 जनवरी 2026

इस स्पेनिश सीरीज में Klara नाम की एक लड़की मेंटल हेल्थ की परेशानियों के कारण घर से बाहर नहीं जा पाती. उसकी जिंदगी में बदलाव तब आता है जब वह एक रेडियो होस्ट से जुड़ती है, जिसे उसने कभी देखा नहीं. यह कहानी उम्मीद और भावनाओं की खूबसूरत तस्वीर पेश करती है.

My Korean Boyfriend

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026

यह रियलिटी-स्टाइल सीरीज अलग-अलग रिश्तों को दिखाती है. पांच ब्राजीलियन महिलाएं अपने कोरियन पार्टनर से मिलने सियोल जाती हैं. भाषा, संस्कृति और सोच के फर्क के बीच पनपते प्यार की यह कहानी काफी फ्रेश और दिलचस्प है.

Love Beyond Wicket 

कहां देखें: JioHotstar
रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026

यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी दिखाई गई है जो टैलेंट होने के बावजूद सफल नहीं हो पाया. अब वह कोच बन चुका है. शुरुआत में टीम से जुड़ाव नहीं बन पाता, लेकिन धीरे-धीरे हालात बदलते हैं. 

Mowgli 

कहां देखें: ETV Win
रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026

Mowgli एक एक्शन-रोमांटिक थ्रिलर है. हीरो को एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जो सुन और बोल नहीं सकती. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक पुलिस ऑफिसर भी उस लड़की को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है. यह फिल्म प्यार, खतरे और हिम्मत की कहानी है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: ‘द फैमिली मैन 3’ से ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ तक, ओटीटी पर दर्शकों के बीच छाईं रही ये शानदार वेब सीरीज, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel