OTT Release This Week 24-30 November: इस हफ्ते ओटीटी पर क्या नया? नवंबर का आखिरी हफ्ता होने वाला है जबरदस्त, रिलीज हो रही है ये शानदार फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week 24-30 November
OTT Release This Week 24-30 November: नवंबर का आखिरी हफ्ता ओटीटी पर धमाकेदार होने वाला है. Netflix, Prime Video, JioHotstar और ZEE5 पर कॉमेडी, थ्रिलर, ड्रामा और रोमांस की नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.
OTT Release This Week 24-30 November: नवंबर का आखिरी हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफार्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. कॉमेडी, थ्रिलर, डॉक्यूमेंट्री, ड्रामा, हॉलीडे फन, मिस्ट्री हर तरह का कंटेंट इस हफ्ते देखने को मिलेगा. तो आइए इस हफ्ते रिलीज हो रही नई फिल्में और वेब सीरीज पर नजर डालते है.
नेटफ्लिक्स
Kevin Hart: Acting My Age
- रिलीज डेट: 24 नवंबर
मशहूर हॉलीवुड कॉमेडियन केविन हार्ट अपने नए स्टैंड-अप स्पेशल के साथ वापसी कर रहे हैं. इसमें वह बढ़ती उम्र, फैमिली लाइफ और 40 की उम्र के संकट पर मजेदार अंदाज में बात करते दिखाई देंगे.
Jingle Bell Heist
- रिलीज डेट: 26 नवंबर
क्रिसमस थीम पर बनी यह रोमांटिक कॉमेडी दो ऐसे लोगों की कहानी है, जो एक ही रात, एक ही जगह चोरी की प्लानिंग करते हैं. लेकिन हालात उन्हें साथ काम करने पर मजबूर कर देते हैं.
Stranger Things Season 5 (Volume 1)
- रिलीज डेट: 27 नवंबर
फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है. हॉकिंस शहर एक बार फिर खतरे में है. इलेवन छुपी हुई है और वेकना गायब लेकिन असली खतरा अब शुरू होता है.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
- रिलीज डेट: 27 नवंबर
सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. एक टूटी मोहब्बत, जलन, इमोशन्स और एक्स की शादी में ड्रामा, ये फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक है.
Aaryan
- रिलीज डेट: 28 नवंबर
यह तमिल फिल्म एक ऐसे राइटर की कहानी है, जो टीवी स्टूडियो में जाकर खुद को कई मर्डर का जिम्मेदार बताता है. पुलिस और कातिल के बीच दिलचस्प दिमागी खेल देखने को मिलता है.
The Stringer: The Man Who Took The Photo
- रिलीज डेट: 28 नवंबर
यह डॉक्यूमेंट्री मशहूर ‘Napalm Girl’ फोटो के पीछे छिपे सच को उजागर करती है और मीडिया के अनसुने नायकों की कहानी सामने लाती है.
जियोहॉटस्टार
Bel-Air Season 4
- रिलीज डेट: 25 नवंबर
विल और कार्लटन की लाइफ में इस बार बड़े ट्विस्ट देखने को मिलते है, जिनमें फैमिली की नई जिम्मेदारियां, भावनात्मक चुनौतियां और रहस्यमयी गायब होने की कहानी शामिल है.
Born Hungry
- रिलीज डेट: 28 नवंबर
इसमें शेफ सैश सिम्पसन की दिल छू लेने वाली असली कहानी दिखाई गई है. चेनई की सड़कों से लेकर इंटरनेशनल शेफ बनने तक और फिर अपनी जन्म देने वाली फैमिली को ढूंढने की खोज इसे और दिलचस्प बनाती है.
प्राइम वीडियो
Kantara: A Legend Chapter 1 (Hindi)
- रिलीज डेट: 27 नवंबर
ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी वर्जन अब ओटीटी पर रिलीज होने वाला है. प्राचीन कर्नाटक, लोककथाएं, आस्था और युद्ध का एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव यह फिल्म देता है.
ZEE5
Raktabeej 2
- रिलीज डेट: 28 नवंबर
राजनीतिक साजिश, आतंकवादी नेटवर्क और खतरनाक मिशन से सजा यह सीक्वल पिछली कहानी को और आगे बढ़ाता है.
Regai
- रिलीज डेट: 28 नवंबर
एक कटी हुई हथेली से शुरू होती मर्डर मिस्ट्री, मेडिकल कवर-अप और spine-chilling सच को सामने दिखाती है. यह क्राइम ड्रामा काफी गहरा और रोमांचक है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




