New Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. फैमिली के साथ आराम से बैठकर देखने वाली फिल्म दुल्हनियां नाच नचाये अब टीवी पर आने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल मची है. 13 दिसंबर शाम 5:30 बजे और 14 दिसंबर सुबह 9:30 बजे इसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा. इसकी जानकारी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो डालकर दी और अपने फैंस को दिल से रिक्वेस्ट की है कि इसे फैमिली संग जरूर देखें. वीडियो में रानी कहती नजर आ रही हैं, “दोस्तों, हमारी फैमिली फिल्म टीवी पर आ रही है, प्लीज इसे अपने परिवार के साथ देखिए और पूरी टीम को प्यार दीजिए.”
फैमली एंटरटेनमेंट पैकेज है फिल्म
फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी डॉ. संदीप उज्ज्वल और सुशांत उज्ज्वल ने संभाली है. फिल्म में इमोशन, ड्रामा, रोमांस और एक दमदार मैसेज छिपा है. हर उम्र के दर्शकों को जोड़ने वाली पूरी फैमिली एंटरटेनमेंट पैकेज फिल्म है.
ये एक्टर कर रहे हैं काम
स्टारकास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ट्रेलर में शुभी शर्मा एक सीधी-सादी भावुक लड़की के रूप में दिखती हैं. स्मृति सिन्हा का लुक इस बार काफी दमदार है. वहीं अंशुमान सिंह परिवार के प्रति समर्पित, जिम्मेदार लड़के के रोल में हैं, जो दर्शकों को आसानी से कनेक्ट कर लेता है. इनके अलावा शिवम तिवारी, कंचन मिश्रा, प्रकाश जैस और संगम राय जैसे कलाकार भी हैं.
ट्रेलर पहले ही हो चुकी है रिलीज
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. जहां तक रानी चटर्जी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात है, तो वे जल्द ही यूपी वाली–बिहार वाली फिल्म में नजर आएंगी. साथ ही टीवी शो प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी में वे निगेटिव रोल कर रही हैं, जो दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.

