24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7 Or Bigg Boss 19: कलर्स टीवी की नई पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, ‘बिग बॉस 19’ या ‘नागिन 7’- किसका होगा धमाकेदार कमबैक?

Naagin 7 Or Bigg Boss 19: कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे लेकर फैंस उलझन में पड़ गए. पोस्ट देखकर फैंस समझ नहीं पा रहे कि ये सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' को लेकर है या बिग बॉस 19 को लेकर.

Naagin 7 Or Bigg Boss 19: जिस पल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह पल आ ही गया है. सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का 19वां सीजन जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि शो के लिए मेकर्स जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. दूसरी तरफ एकता कपूर का सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 7 भी जल्द आने वाला है. एकता कपूर लगातार शो को लेकर अपडेट्स शेयर कर रही है. दोनों शोज का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इस बीच कलर्स चैनल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर दर्शक कंफ्यूज हो गए.

इस पोस्ट को लेकर कंफ्यूज हुए दर्शक

दरअसल, जब से बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट सामने आई है, तभी से कलर्स टीवी ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जिसने सभी को उलझन में डाल दिया है. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें एक आंख नजर आ रही है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, जल्द आ रहा है. इसके साथ कुछ भी नहीं लिखा हुआ है. हालांकि फैंस इस पोस्ट से कंफ्यूजन में है. कमेंट बॉक्स में कुछ लोग इसे नागिन 7 की अनाउंसमेंट की पोस्ट बता रहे हैं तो कुछ इसे बिग बॉस 19 का पोस्ट समझ रहे. हालांकि ये कनफ्यूजन तो मेकर्स ही क्लियर कर सकते हैं.

बिग बॉस 19 को लेकर लेटेस्ट अपडेट

बिग बॉस सीजन 19 का प्रीमियर कब होगा, इसके बारे में फैंस जानना चाहते हैं. फैन पेज बिग बॉस खबरी के मुताबिक सलमान खान शो का पहला प्रोमो शूट जून 2025 के अंत में करेंगे. हर बार बिग बॉस 3 महीने के फार्मेट पर चलता है. इस बार रिपोर्ट्स के अनुसार नया सीजन 5.5 सीजन चलेगा. इस बार शो में सिर्फ सेलिब्रिटी नजर आएंगे और कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नहीं होंगे. हालांकि पहले के सीजन में कई इंफ्लुएंसर जैसे एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, रजत दलाल, मनीषा रानी, मुनव्वर फ़ारूक़ी जैसे सेलेब्स को लाया गया था.

यह भी पढ़ें Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला

Divya Keshri
Divya Keshri
Having more than 4 years of experience in Digital Media. keen interest in entertainment beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel