16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अलादीन’ में स्प्लिट्सविला फेम आराधना शर्मा की इंट्री, निभायेंगी ये किरदार

mtv splitsvilla x2 fame aradhana sharma entry in aladdin naam toh suna hoga: सब टीवी के चर्चित शो 'अलादीन नाम तो सुना होगा' (Aladdin Naam Toh Suna Hoga) में भी एक नये किरदार की इंट्री होनेवाली है. जी हां जल्द ही 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 2' (MTV Splitsvilla X2) स्टार आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की शानदार एंट्री होने वाली है.

सब टीवी के चर्चित शो ‘अलादीन नाम तो सुना होगा’ (Aladdin Naam Toh Suna Hoga) में भी एक नये किरदार की इंट्री होनेवाली है. जी हां जल्द ही ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 2’ (MTV Splitsvilla X2) स्टार आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की शानदार एंट्री होने वाली है. सीरीयल में अभिनेता सिद्धार्थ निगम मुख्‍य भूमिका यानी अलादीन का रोल प्‍ले करते हैं. वहीं आशी सिंह जैस्‍मीन के किरदार में दिख रही हैं.

आराधना शर्मा शो ‘अलादीन नाम तो सुना होगा’ में तमन्ना नामक एक राजकुमारी की भूमिका निभाने वाली हैं. जिनका किरदार ग्रे होगा. जो सकारात्‍मक है और नकारात्‍मक भी. दरअसल शुरुआत में वह ग्रे कैरेक्‍टर से इंट्री करेंगी लेकिन फिर धीरे-धीरे उनके किरदार का मन बदल जाएगा और वह एक सकारात्‍मक किरदार होगा.

गौरतलब है कि एक्टिंग से पहले आराधना शर्मा ने मॉडलिंग जगत में काफी नाम हासिल किया है. उन्‍होंने ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 2’ के माध्यम से अराधना शर्मा ने टीवी की दुनिया में खास पहचान बनाई है.

Also Read: TMKOC: इस किरदार की हो रही इंट्री, जिसका जेठालाल को बेसब्री से इंतजार है…जानें

बता दें कि पिछले दिनों ही शो में यास्मिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर ने ये शो अलविदा कह दिया था. इसकी जानकारी खुद अवनीत ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी. उन्‍होंने लिखा था, अपनी जिंदगी के एक हिस्से को छोड़ रही हूं. यास्मिन का रोल मेरे दिल के हमेशा करीब रहा है. एक ऐसा कैरेक्टर जिसकी शुरुआत फेयरीटेल के विपरीत एक वॉरियर प्रिंसेस की तरह हुई. इस किरदार से मैंने काफी कुछ सीखा. घुड़सवारी से लेकर अपने स्टंट खुद करना. मैं सही मायने में एक प्रिंसेस थी.’

अब ‘यास्मिन’ के रोल में ‘ये उन दिनों की बात है’ फेम नैना यानी आशी सिंह नजर आ रही हैं. आशी ने हाल ही बताया था, ‘मैं ‘अलादीन’ शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. एक कलाकार के तौर पर मेरी कोशिश रहती है कि मैं अलग-अलग तरह के रोल करूं और यास्मिन व नैना दोनों किरदार एक-दूसरे से काफी अलग हैं. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी इस तरह के काल्पनिक शो का हिस्सा बनूंगी.’

बता दें कि यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी सब टीवी पर प्रसारित होता है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel