फिल्म- द बंगाल फाइल्स
निर्देशक- विवेक अग्निहोत्री
कलाकार – अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी
रेटिंग्स- 4 स्टार्स
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स इतिहास के उस दर्दनाक अध्याय पर आधारित है, जिसे दुनिया ने लगभग भुला दिया है. बता दें कि उनकी फिल्म की कहानी 16 अगस्त 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की सच्ची घटनाओं पर बनी है, जो कल और आज के बीच शिफ्ट करती है.
कहानी
फिल्म की कहानी शिवा पंडित (दर्शन कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कश्मीरी पंडित अफसर हैं और बंगाल में एक किडनैप्ड लड़की की तलाश के मिशन पर भेजे गए हैं. किडनैप्ड हुई लड़की का नाम भारती बनर्जी (सिमरत कौर) है. भारती की कहानी में एक और अहम किरदार है अमरजीत अरोड़ा (एकलव्य सूद), एक सिख लड़का, जो उसका प्रेमी है. फिल्म की कहानी कई दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न के साथ उस समय की सच्ची और दर्दनाक घटनाओं से रूबरू कराती है. फिल्म की सच बयान करती डराती और अंदर तक झकझोर देने वाले पहलू और विवेक रंजन अग्निहोत्री का कमाल का डायरेक्शन दर्शकों को उनकी सीट्स से अंत तक बांधे रखता है.
दमदार परफॉर्मेंस
फिल्म में कई दमदार परफॉरमेंस हैं. जैसे अनुपम खेर महात्मा गांधी के रूप में नजर आते हैं और राजेश खेड़ा ने मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार निभाया है. नमाशी चक्रवर्ती ने गुलाम सरवर हुसैनी की भूमिका निभाई है, जो नोआखली का नेता था और जिसने बड़े पैमाने पर नरसंहार को अंजाम दिया था. वहीं, पल्लवी जोशी फिल्म में भारती के बूढ़े और मानसिक रूप से कमजोर रूप में दिखती हैं, जबकि मिथुन चक्रवर्ती ‘द मैडमैन’ के रूप में एक परेशान, डरे हुए और पागल से लगने वाले पूर्व पुलिस अफसर के डराने वाले परफॉरमेंस से अपनी छाप छोड़ते हैं. इसके अलावा, मोहन कपूर, दिव्येंदु भट्टाचार्य, प्रियांशु चटर्जी, सास्वता चटर्जी, सौरव दास और पुनीत इस्सर ने भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में जान डाली है.
शानदार विजुअल्स
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है उसका विज़ुअल ट्रीटमेंट. नोआखली में बंगालियों और सिखों के नरसंहार को जिस ग्राफिक और इमोशनल अंदाज में दिखाया गया है, वो दर्शकों को अंदर तक झकझोर देता है. सड़कों पर पड़ी लाशें, चारों ओर खून, खंभों से लटकते शव और मास किलिंग के सीन न सिर्फ दर्द बयान करते हैं, बल्कि उसे महसूस भी कराते हैं. राजनीतिक पृष्ठभूमि और जमीनी हकीकत को जोड़ते हुए यह फिल्म आज की पीढ़ी को एक भूली हुई त्रासदी से रूबरू कराने का सच्चा प्रयास है.
विवेक रंजन अग्निहोत्री का डायरेक्शन
द बंगाल फाइल्स विवेक रंजन अग्निहोत्री की फाइल्स ट्रायलॉजी का तीसरा और आखिरी चैप्टर है, जिसमें द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स पहले आ चुकी हैं. विवेक रंजन अग्निहोत्री के कमाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म अपनी टैगलाइन “अगर कश्मीर ने आपको दर्द दिया, तो बंगाल आपको डराएगा” पर खरी उतरती है. यह न सिर्फ एक सिनेमैटिक मास्टरपीस है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इतिहास के सच को सामने रखने वाला साहसिक कदम है. विवेक रंजन अग्निहोत्री की निडर स्टोरीटेलिंग और बेबाक अंदाज और सोच ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया है.
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है. जबकि, फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दिग्गज स्टार्स हैं. द बंगाल फाइल्स को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा पेश किया गया है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

