10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meri Zindagi Hai Tu Drama: आयरा और कामियार की बढ़ती नजदीकियों के बीच कामयाब हो पाएगा दोनों का प्यार?

Meri Zindagi Hai Tu Drama: पाकिस्तानी ड्रामा ‘मेरी जिंदगी है तू’ इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त चर्चा में है. हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान की शानदार केमिस्ट्री, इमोशनल कहानी और लगातार आ रहे ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. एपिसोड 14 के प्रोमो ने आगे की कहानी को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.

Meri Zindagi Hai Tu Drama: पाकिस्तानी ड्रामा का इंडिया में बहुत क्रेज है. जब भी नए ड्रामे आते है, वह यूट्यूब पर वायरल होने लगते है. अगर बात आए हानिया आमिर की, तो उनके हर ड्रामे दर्शकों को बहुत पसंद है. इसी बीच ‘मेरी जिंदगी है तू’ यूट्यूब पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें हानिया आमिर के साथ एक्टर बिलाल अब्बास खान लीड रोल में है. इसकी कहानी और उन दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस ड्रामे के अब तक 13 एपिसोड रिलीज हो चुके है. बता दें, यह ड्रामा हर हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को टॉप पाकिस्तानी ड्रामा यूट्यूब चैनल अपलोड किया जाता है.

कामियार और आयरा की बढ़ी नजदीकियां

एपिसोड 13 में अब तक आपने देखा होगा कि आयरा यानी हानिया आमिर और कामियार यानी बिलाल अब्बास खान एक दूसरे के करीब आने लगते है. जब कमियार, आयरा के एग्जाम के लिए उसकी मदद करता है, तब आयरा उससे मिलने चली जाती है और अपने दिल की बात बता देती है. जब कामियार ये सब सुनता है तो वह बहुत खुश हो जाता है और आयरा से शादी करने के लिए कहता है. लेकिन आयरा के घरवाले उसे बिलकुल पसंद नहीं करते है, इसके बावजूद वह उसके पापा को मानने की पूरी कोशिश करता है.

आयरा से शादी कर पाएगा कामियार?

कामियार को देखने के बाद आयरा के पापा खाबर नाम के लड़के के साथ आयरा की शादी की बात पक्की कर देते है. जिसके बाद आयरा बहुत परेशान हो जाती है और बार-बार अपने पेरेंट्स को मनाने की कोशिश करती है. फिर भी कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है. इसके बाद एपिसोड 14 का प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें कामियार के पिता उसके बदलने के बाद काफी खुश हो जाते है. इसी बीच वह आयरा से शादी करने की बात करता है. लेकिन उसकी बात सुनने के बाद सभी गुस्से में आ जाते है.

ये भी पढ़ें: Meri Zindagi Hain Tu Drama: कामियार संग जुड़ पाएगा आयरा का रिश्ता? तीसरे शख्स की एंट्री से जिंदगी में आएगा नया तूफान

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel