9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahhi Vij: 5 करोड़ एलिमनी के अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘बहुत दुखद…’

Mahhi Vij: माही विज ने 5 करोड़ रुपए एलिमनी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि तलाक शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. उन्होंने बताया कि बच्चों की जिम्मेदारी दोनों बराबर निभाएंगे और सोशल मीडिया की गलत अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

Mahhi Vij: टीवी के लोकप्रिय कपल माही विज और जय भानुशाली ने हाल ही में आपसी सहमति से तलाक लेने का ऐलान किया. दोनों ने बताया कि वे अच्छे दोस्त बने रहेंगे और अपने बच्चों की जिम्मेदारी बराबर निभाएंगे. तलाक के बाद माही ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और नफरत भरे कमेंट्स पर YouTube व्लॉग के जरिए प्रतिक्रिया दी.

आधी जानकारी पर विश्वास न करें

माही ने कहा कि फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाली “आधे-अधूरे” जानकारियों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके और जय के बीच सब ठीक है और उन्होंने शांति और सौहार्द के साथ अलग होने का फैसला किया.

एलिमनी की अफवाहों पर माही का बयान

माही विज ने कहा, “अभी मैं देख रही हूं कि बहुत लोग Instagram पर यह बातें फैला रहे हैं कि ‘माही ने 5 करोड़ एलिमनी ली.’ लोग सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स के लिए पुराने वीडियोज निकाल रहे हैं. यह बहुत दुखद है, खासकर जब हमारे माता-पिता और बच्चे भी Instagram देखते हैं.”

बच्चों के लिए अच्छा उदाहरण

माही ने यह भी बताया कि उनका और जय का व्यवहार बच्चों के लिए एक अच्छा उदाहरण होगा. उन्होंने कहा, “अगर रिश्ते काम नहीं करते, तो इसका मतलब यह नहीं कि अलग होने के वक्त आप रिश्ते को नकारात्मक बनाएं, या कोर्ट में खींचें, या बच्चों को उलझाएं. मुझे लगता है कि मेरे बच्चे मुझ पर और जय पर गर्व महसूस करेंगे कि हमने शांतिपूर्वक और बेहतर तरीके से अलग होने का फैसला लिया. आंतरिक शांति से बड़ी कोई चीज नहीं है.”

बच्चों की जिम्मेदारी दोनों की बराबर

माही ने साफ किया कि बच्चों की जिम्मेदारी दोनों बराबर निभाएंगे. उन्होंने कहा, “जय और मैं हमेशा दोस्त बने रहेंगे. हमारे तीन बच्चे हैं. यह सवाल ही नहीं कि कौन जिम्मेदारी लेगा या नहीं. वे वही प्यार और देखभाल पाएंगे जो पहले मिल रहा था.”

माही विज और जय भानुशाली का यह दृष्टिकोण बच्चों और फैंस दोनों के लिए एक सकारात्मक संदेश देता है कि अलगाव का मतलब हमेशा नकारात्मक नहीं होता.

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 3: अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की मजेदार फ्लर्टिंग, बोले- “एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आपसे सीखा”

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel