16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 26: 26वें दिन भी गर्दा उड़ा रही ‘महावतार नरसिम्हा’, शुरू हुई 250 करोड़ी क्लब में एंट्री की तैयारी

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 26: महावतार नरसिंह चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कुली और वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्मों के बावजूद इस एनिमेटेड फिल्म ने अब तक 215.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और 250 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 26: होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिके हुए है. कूली और वार 2 जैसी बड़ी फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के निर्देशक अश्विन कुमार की इस पौराणिक गाथा ने लोगों का ध्यान खींचा है. महावतार नरसिम्हा भगवान विष्णु के चौथे अवतार पर बनाई गई है और इसकी एनीमेशन दोनों ही दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहे हैं.

कमाई में हुआ इजाफा

26वें दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने सोमवार की तुलना में ज्यादा कमाई की. सोमवार को के मुकाबले मंगलवार को इसकी कमाई थोड़ी में इजाफा हुआ है और इसने 2.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अब तक महावतार नरसिम्हा का कुल नेट कलेक्शन भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 215.60 करोड़ रुपये हो चुका है. रजनीकांत की कूली, जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की वार 2 जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी महावतार नरसिम्हा दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. लोगों की दिलचस्पी खासकर इस बात में है कि भारतीय पौराणिक कथाओं पर इतनी दमदार एनिमेशन फिल्म बनी है.

कमाई के मामले में आई तीसरे नंबर पर

अब यह फिल्म भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर छावा (615.39 करोड़) और दूसरे पर सैयारा (332.37 करोड़) है. दिलचस्प बात यह है कि महावतार नरसिम्हा बिना किसी बड़े प्रमोशन या स्टारकास्ट के रिलीज हुई थी. फिल्म को 2D और 3D दोनों ही फॉर्मेट में दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और लोगों की तारीफ ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. साथ ही यह भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टीवी स्टार्स VS यूट्यूबर्स, इस बार घर में होगा एंटरटेनमेंट का महाक्लैश, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट देख फैंस में मची खलबली

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on OTT: एक्शन छोड़, कॉमेडी फिल्मों के दीवाने हुए दर्शक, इस हफ्ते इन मूवीज को मिले ताबड़तोड़ व्यूज

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel