16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 10: थमने का नाम नहीं ले रही ‘महावतार नरसिम्हा’, 10वें दिन की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 10: अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 10 दिनों में ही अपने बजट का 350% से ज्यादा की कमाई कर ली है और भारत की कई फिल्मों को पीछे छोड़ सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बन गई है.

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 10: एनिमेशन और भक्ति की अनोखी कहानी लेकर आई अश्विन कुमार की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ लगातार थिएटर्स में दर्शकों का दिल जीत रही है. इस पौराणिक फिल्म ने रिलीज के दूसरे रविवार यानी अपने 10वें दिन, अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. बिना किसी प्रचार और प्रमोशन के फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है. साथ ही यह भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड मूवी बन गई है, जिसने कमाई में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 

बजट का 350% से ज्यादा मिला रिटर्न

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ रूपये बताई जा रही है. रिलीज के 10 दिनों में ही फिल्म ने 91.35 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है, जो इस एनिमेटेड फिल्म के लिए सबसे बड़ी जीत है. फिल्म को अपने बजट का 350% से ज्यादा रिटर्न मिल चुका है. Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में 10वें दिन 23.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. इसने हॉलीवुड की फेमस एनिमेटेड फिल्मों जैसे स्पाइडर-मैन, द इनक्रेडिबल्स और कुंग फू पांडा को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म का ग्राफिक्स, कहानी और आस्था से जुड़ा कंटेंट दर्शकों के दिल को छू गया है. 

यहां देखें फिल्म का डे वाइज कलेक्शन:

  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1: 1.75 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 2: 4.6 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 3: 9.5 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4: 6 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 5: 7.7 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 6: 7.7 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 7: 7.5 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 8: 7.7 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 9: 15.4 करोड़ रूपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10: 23.50 करोड़ रूपये

Mahavatar Narsimha Box Office Total Collection: 91.35 करोड़ रूपये

इन फिल्मों के पीछे छोड़ा

सिनेमाघरों में सैयारा की ताबड़तोड़ कमाई के बीच रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 10 दिनों में ही झंडे गाड़ दिए है. इसके बाद अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ के बीच भी इसके कमाई और पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. इस फिल्म का क्रेज लगातार बढ़ते ही जा रहा है. KGF और Kantara जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रोड्यूसर Hombale Films ने ही इस फिल्म को इसे प्रोड्यूस किया है. पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को भारत के हर राज्य से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Pan-India Remake Hits: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जब 1 ही कहानी ने बदले 3 चेहरे, तब हर बार बॉक्स ऑफिस पर हुई जीत

ये भी पढ़ें: War 2 Advance Booking: ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर छिड़ गया युद्ध

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel