Laughter Chefs: स्टार-स्टडेड एंटरटेनमेंट बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है. शो में सेलेब्स की जुगलबंदी फैंस को खूब हंसाती है. अब हाल ही में एक प्रोमो जारी हुआ. जिसमें अंकिता लोखंडे का गुस्सैल अवतार देखने को मिल रहा है. वह करण कुंद्रा और मुनव्वर फारुकी पर भड़क जाती हैं. प्रोमो की शुरुआत अंकिता के करण से बर्तन मांगने से होती है, लेकिन वह यह कहते हुए मना कर देता है कि वह इसके बिना भी खाना बना सकती है. इसके बाद अंकिता गुस्सा हो जाती है और उससे कहती है, “ऐसे कैसे तू कंजूसी करने लगा है?” जब वह करण और मुनव्वर फारुकी के काउंटर पर पहुंचती है, तो मुनव्वर उसे कुछ भी न छूने के लिए कहता है. अंकिता फिर से भड़कती है और कहती है, “दोस्ती खराब हो रही है हमारी.” मुनव्वर चतुराई से जवाब देता है, “हां चलेगा… खाना खराब नहीं होना चाहिए.” अंकिता तुरंत कहती है, “करण इसको कोई फर्क नहीं पड़ता दोस्ती से? वह फिर चिल्लाने लगती है. जिससे कृष्णा और रुबीना जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इस बीच, कृष्णा अभिषेक तुरंत अंकिता और मुनव्वर पर कटाक्ष करते हैं. एक टॉप एक्ट्रेस और कॉमेडियन बर्तन के लिए लड़ रहे हैं. लाफ्टर शेफ्स में निया शर्मा, रीम शेख, सुदेश लहरी, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और अली गोनी जैसे कलाकार भी हैं.
यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra की गिरफ्तारी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कितने लोग छुपकर…