ePaper

Laughter Chefs 3: ईशा सिंह ने विवियन डीसेना के साथ तीसरी बार काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम दोनों की ट्यूनिंग ही हमें फिर साथ लाई है

14 Nov, 2025 7:25 pm
विज्ञापन
Eisha Singh on Laughter Chefs 3

ईशा सिंह ने लाफ्टर शेफ्स 3 पर बात की, फोटो- इंस्टाग्राम

Laughter Chefs 3 में इस बार ईशा सिंह एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होंगी. इस बीच विवियन डीसेना के साथ तीसरी बार काम करने को लेकर उन्होंने अपनी खुशी साझा की है. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.

विज्ञापन

Laughter Chefs 3: लोकप्रिय कुकिंग-एंटरटेनमेंट शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन में इस बार एक्ट्रेस ईशा सिंह भी नजर आने वाली हैं, वो भी एक बार फिर अपने को-स्टार विवियन डीसेना के साथ जोड़ी बनाकर. इस बीच एक्ट्रेस ने इंडिया फोरम्स से खास बातचीत में इस नए सफर, शो के माहौल और विवियन के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन पार्टनरशिप के बारे में खुलकर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

गेस्ट से कंटेस्टेंट बनने के सफर पर क्या बोलीं ईशा?

पिछले सीजन में ईशा गेस्ट के रूप में शो का हिस्सा थीं. इस बार वह पूरी तरह एक कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं. इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ईशा ने कहा, “यह बहुत अच्छा लग रहा है. यह ऐसा शो है जिसे हर कोई करना चाहता है. सेट पर इतना मजा और एनर्जी होती है कि यह काम जैसा नहीं लगता. पूरी कास्ट शानदार है, नए कलाकार भी बहुत अच्छे हैं. सभी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं और यही एक अच्छे शो को बेहतरीन बनाता है.”

उन्होंने कहा कि गेस्ट के रूप में उन्हें पहले भी बहुत मजा आया था और इस बार “धमाल दोगुना होने वाला है.”

विवियन डीसेना के साथ फिर से जोड़ी

शो में ईशा सिंह की जोड़ी विवियन डीसेना के साथ बनाई गई है. दोनों पहले भी दो प्रोजेक्ट साथ कर चुके हैं. विवियन के ‘बेहतरीन शेफ’ होने पर मजाकिया अंदाज में ईशा ने कहा, “शो का नाम लाफ्टर शेफ्स है. अगर विवियन शेफ हैं, तो मैं इस शो में हंसी लेकर आती हूं!”

तीसरी बार साथ काम करने को लेकर क्या बोलीं ईशा?

ईशा और विवियन की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इस पर ईशा ने कहा, “मुझे लगता है कि कलर्स ने हम दोनों को तीसरी बार साथ लेकर कुछ तो देखा ही होगा. शायद हम दोनों की ट्यूनिंग और मस्ती ही हमें फिर साथ लेकर आई है.”

यह भी पढ़ें- Nishaanchi OTT Release: अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ अब दोनों पार्ट्स के साथ ओटीटी पर रिलीज, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें