13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: घर छोड़ने के बाद नया बिजनेस शुरू करेगी तुलसी, मिहिर के ऊपर मंडराया खतरा, नॉयना-गायत्री चलेगी नई चाल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में लीप के बाद तुलसी और मिहिर की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी. मिहिर से अलग होकर तुलसी चॉल में नई शुरुआत करेगी और खुद का बिजनेस खड़ा करेगी, वहीं शांति निकेतन में गायत्री-नॉयना की साजिशें परिवार को हिला देंगी.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त मोड़ लेने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशन, ड्रामा और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. तुलसी और मिहिर की कहानी, जो कभी आदर्श रिश्ते की मिसाल मानी जाती थी, अब पूरी तरह बिखरती नजर आएगी.

अब तक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर के बीच हालात इतने बिगड़ जाएंगे कि तुलसी गुस्से में घर छोड़ने का फैसला कर लेगी. फिर मिहिर उसे रोकने के लिए उसके पैरों में गिर जाएगा, लेकिन तुलसी का दिल नहीं पिघलेगा. सालों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाएगा और दोनों हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे.

चॉल में शुरू करेगी नया बिजनेस 

आने वाले एपिसोड में शो में जल्द ही एक बड़ा लीप आने वाला है. लीप के बाद तुलसी की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी होगी. आलीशान शांति निकेतन छोड़कर तुलसी को चॉल में रहना पड़ेगा. यहां वह अंगद और वृंदा के साथ एक छोटे से घर में नई शुरुआत करेगी. लेकिन तुलसी का हौसला कमजोर नहीं पड़ेगा. मुश्किल हालात में भी तुलसी हार मानने वालों में से नहीं है. चॉल में रहते हुए वह अपना खुद का छोटा सा बिजनेस शुरू करेगी. धीरे-धीरे उसकी मेहनत रंग लाएगी और तुलसी पैसे कमाने लगेगी. इस सफर में अंगद उसका पूरा साथ देगा.

शांति निकेतन में पकेगी साजिशें  

तुलसी के जाते ही शांति निकेतन का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा. गायत्री और नॉयना घर की कमान अपने हाथ में ले लेंगी. दोनों मिलकर मिहिर को सबक सिखाने की साजिशें रचेंगी. धीरे-धीरे मिहिर घर में अकेला पड़ जाएगा और उसे अपनी गलतियों का अहसास होगा. गायत्री और नॉयना की एंट्री के बाद शांति निकेतन में एक और तलाक की नौबत आ जाएगी. इस बार किरण की शादी खतरे में होगी. हालात ऐसे बनेंगे कि किरण भी मिहिर की तरह अपनी जिंदगी बर्बाद करने की राह पर चल पड़ेगा.

मिहिर से हिसाब लेने आए पूजा और साहिल 

कहानी में हाल ही में पूजा और साहिल की धमाकेदार एंट्री हुई है. ये दोनों मिहिर से पुराना हिसाब चुकता करने आए हैं. उनके आने से घर में नई साजिशें और बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा. हालांकि मिहिर से अलग होने के बाद तुलसी भी चॉल में अकेले रहते हुए वह मिहिर को बहुत मिस करेगी. इसी बीच उसे पता चलेगा कि वृंदा मां बनने वाली है और वह जुड़वां बच्चों को जन्म देगी. यह खबर तुलसी के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान ले आएगी.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: ड्रामा, रियलिटी और कॉमेडी से भरपूर इन टीवी शोज ने बनाया इस साल को बनाया एंटरटेनमेंट से भरपूर 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 12: वीकडे पर भी नहीं थमी ‘धुरंधर’ की रफ्तार, 12 दिनों में ही 400 करोड़ी क्लब के पहुंची पास, देखें कलेक्शन

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel