14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता की बढ़ी मुश्किलें, माहिरा ने करण से शादी करने के लिए बनाया ये खतरनाक प्लान

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhayga) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा दर्शकों को देखने के लिए मिल रहा है. प्रीता और करण के हनीमून को खराब करने के लिए माहिरा औऱ शर्लिन नया प्लान बनाती है. प्रीता को सृष्टि बताती है कि माहिरा भी मनाली में ही है. प्रीता ये बात करण को बताने की कोशिश करती है लेकिन करण उसकी बात नहीं सुनता.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhayga) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा दर्शकों को देखने के लिए मिल रहा है. प्रीता और करण के हनीमून को खराब करने के लिए माहिरा औऱ शर्लिन नया प्लान बनाती है. प्रीता को सृष्टि बताती है कि माहिरा भी मनाली में ही है. प्रीता ये बात करण को बताने की कोशिश करती है लेकिन करण उसकी बात नहीं सुनता.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन माहिरा को नशे वाली गोलियां देती है औऱ कहती है कि उसके ड्रिंक्स में मिला देना. करण तुम्हें प्रीता समझ के तुम्हारे पास आ जाएगा. शर्लिन उसे बताती है अगर सुबह तुमसे करण कोई सवाल करेगा तो तुम उसके सामने ड्रामा करना कि ये सब उसने ही किया. शर्लिन कहती है फिर तुम करण से कहना कि अब तुमसे शादी कौन करेगा.

इधर सृष्टि और समीर मनाली आते है और शर्लिन औऱ माहिरा का प्लान पता करने में लग जाते है. सृष्टि प्रीता को फोन करती है लेकिन फोन साइलेंट पर होने के कारण वो फोन नहीं ले पाती है. जिसके बाद वो करण को फोन कर प्रीता से बात करती है औऱ बताती है कि माहिरा आपका हनीमून खराब करने के लिए मानाली आई है. आपको अब ज्यादा अलर्ट रहना होगा.

Also Read: Khyaal Rakhay Kar : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया सॉन्ग ‘ख्याल रख्या कर’ रिलीज, देखिए YouTube पर धमाल मचाता ये VIDEO

प्रीता होटल के इंट्री बुक में माहिरा का नाम देखती है औऱ ये बात सृष्टि को बताती है. प्रीता उससे कहती है कि तुम यहां आ जाओ फिर हमलोग प्लान करते है कि किस तरह इस माहिरा से निपटा जाए. होटल वाले शाम को होने वाली पार्टी के लिए करण और प्रीता को आमंत्रित करते है. माहिरा सोचती है इस पार्टी में वो करण को प्रीता से दूर कर देगी.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि लूथरा हाउस में करीना बुआ कहती है कि माहिरा की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वो अपने कमरे में सो रही है. राखी कहती है कि उसे एक बार माहिरा से मिल लेना चाहिए, लेकिन करीना बुआ उन्हें किसी तरह उससे मिलने के लिए मना कर देती है. राखी सबसे कहती है कि माहिरा के कमरे में कोई ना जाए, ताकि वो अच्छे से आराम कर पाए.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें