13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya फेम मानसी श्रीवास्तव ने कपिल संग लिये सात फेरे, सुरभि चंदना ने शेयर की शादी की तसवीरें

टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) शनिवार रात मुंबई में फोटोग्राफर कपिल तेजवानी संग विवाह बंधन में बंध गईं.

टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) शनिवार रात मुंबई में फोटोग्राफर कपिल तेजवानी संग विवाह बंधन में बंध गईं. इस शादी समारोह में कपल के परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. मानसी के पूर्व को-स्टार सुरभि चंदना, श्रेनु पारिख, धीरज धूपर, नेहलालक्ष्मी अय्यर और कुणाल जयसिंह भी मौजूद थे.

सुरभि चंदना ने शेयर की फोटो

मानसी की इश्कबाज़ की कोस्टार श्रेनु पारिख ने कपल की पहली तस्वीर साझा की. रविवार दोपहर को शादी कई तसवीरें शेयर करते हुए श्रेनु ने लिखा, “ये लो …खोल दी यादों की तिजोरी! बस इतना ही कह रहा हूं… तसवीरों में बहुत सारे लोग गायब हैं क्योंकि हम शादी को इतना एन्जॉय करने में व्यस्त हो गए हैं! यह हम में से कईयों के लिए एक सपनों की शादी थी!” सुरभि चंदना ने भी नयी नवेली दुल्हन के साथ खूबसूरत तसवीरें शेयर की हैं.

ऐसे हुई थी मानसी और कपिल

मानसी और कपिल कथित तौर पर कुछ साल पहले एक प्रमोशनल शूट के दौरान मिले थे, लेकिन उनका संपर्क टूट गया. कुछ साल पहले यह कपल फिर से मिले और फिर से जुड़ गई. वे 2019 से रिलेशनशिप में हैं. वहीं कुछ सालों बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. अब दोनों अपने नये सफर की शुरुआत कर चुके हैं.

इन पॉपुलर शो में नजर आ चुकी हैं मानसी

मानसी ने टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत 2012 में शो सुव्रीन गुग्गल – टॉपर ऑफ द ईयर से की थी. उन्हें इश्कबाज़ में भव्या और कुंडली भाग्य में सोनाक्षी के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. वह 2016 में साथी अभिनेता मोहित अबरोल के साथ कुछ समय के लिए जुड़ी हुई थी, लेकिन दोनों की सगाई टूट गई और अंततः 2017 में यह जोड़ी अलग हो गई.

Also Read: पलक तिवारी और इब्राहिम खान एकदूसरे को कर रहे हैं डेट? अब सामने आया दोनों के रिश्ते का सच
गर्ल गैंग संग की थी बैचलर पार्टी

कुछ दिनों पहले, मानसी को उसके इश्कबाज़ स्टार्स सुरभि चंदना, श्रेनु पारिख और अन्य दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी इंज्वॉय की थी. यह उनकी गर्ल गैंग की पार्टी बैश थी और हर दुल्हन ऐसे पल को जीने के लिए तरसती है. एक्ट्रेस ने गुरुवार 20 जनवरी को मेहंदी सेरेमनी की थी और इस फंक्शन के वीडियो, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel