Kumkum Bhagya Off Air: जी टीवी पर शो कुमकुम भाग्य 11 सालों से चला आ रहा है. सीरियल में हाल ही में लीप आया है और इसके बाद ही प्रणाली राठौड़ और अक्षय बिंद्रा की इसमें एंट्री हुई है. लीप के बाद की कहानी ने दर्शकों को कुछ समय तक एंटरटेन किया, लेकिन अब कहानी दर्शकों को खासा पसंद नहीं आ रही. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि सीरियल ऑफ एयर होने वाला है. शो की टीआरपी कम है और इसकी रेटिंग अच्छी नहीं है. ऑफ एयर की खबरों पर अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच सुनने में आ रहा कि राची शर्मा की इसमें वापसी हो रही है. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.
कुमकुम भाग्य में होगी राची शर्मा की एंट्री
राची शर्मा शो कुमकुम भाग्य में काम कर चुकी है. उनकी वापसी जानकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, राची सिर्फ एक सीन में नजर आएगी और ये एक ड्रीम सीक्वेंस होगा. राची ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है. ये सीन होगा प्रार्थना एक सपना देखेगी, जिसमें वह अपनी मां पूर्वी को देखती है. प्रार्थना अपनी शादी को लेकर परेशान दिखेगी और पूर्वी सपने में उसे इमोशनल मैसेज देगी. ये सीन काफी जबरदस्त होगा.
जानें कुमकुम भाग्य में क्या दिखाया जा रहा
सीरियल कुमकुम भाग्य से राची शर्मा का किरदार लीप आने से पहले खत्म कर दिया गया था. राची शो में अपनी बेटी प्रार्थना की जान बचाती है और ऐसे में उसकी जान चली जाती है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि स्मिता, प्रार्थना की शादी करवाना चाहती है और उसके लिए एस ऐसा रिश्ता लेकर आती है, जिसके खिलाफ किशन हो जाता है. किशन, स्मिता को इस रिश्ते के लिए मना कर देता है. स्मिता, प्रार्थना के कैरेक्टर पर सवाल उठाती है और उसकी बातें सुनकर किशन को हार्ट अटैक आ जाता है.
यह भी पढ़ें– Kumkum Bhagya: क्या किशन की हो जाएगी मौत ? पायल से नहीं इससे शादी कर लेगा रौनक