10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kiku Sharda: ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर आते ही कपिल शर्मा शो छोड़ने की खबरों पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ’13 साल से यह काम कर रहा हूं’

Kiku Sharda: कॉमेडियन कीकू शारदा हाल ही में 'राइज एंड फॉल' के आखिरी हफ्ते में शो से बाहर हो गए है. इस बीच दर्शकों में यह अफवाहें उड़ी कि वह कपिल शर्मा के शो को छोड़ चुके है. हालांकि अब कीकू ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

Kiku Sharda: मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा पिछले कुछ हफ्तों से अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए थे. हालांकि शो के आखिरी हफ्ते में वह इस शो से बाहर हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में अफवाहें उड़ीं कि कीकू शारदा कपिल शर्मा के शो को छोड़ सकते हैं. जैसे ही यह खबर सामने आई फैंस के बीच हलचल मच गई थी. लेकिन शो से बाहर आने के बाद खुद कीकू ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया.

शो को नहीं छोड़ रहे कीकू

कीकू ने बताया, “मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मुझे इस शो से बहुत प्यार है. मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा कि मैं इसे छोड़ दूं. मैं इस शो में बहुत आनंद लेता हूं. स्टेज पर आकर जो जादू और मस्ती क्रिएट होती है, वह किसी और जगह नहीं मिलती. मैं 13 साल से यह काम कर रहा हूं और जब तक यह शो चलेगा, मैं इसके साथ रहूंगा. इस शो और इसके टीम से साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है.” कीकू ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी बाहर होने की खबर कैसे इतनी बड़ी बन गई. हालांकि कीकू के इस बयान से फैंस ने राहत की सांस ली है. 

कीकू को पसंद करते है फैंस

कीकू शारदा ने कॉमेडी और टीवी इंडस्ट्री में अपने काम से करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनके फैन्स ने हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग और कपिल शर्मा के साथ कीमिस्ट्री की तारीफ की है. अब उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि कीकू शारदा का कमिटमेंट केवल दर्शकों और शो के लिए नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए है. 

ये भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection: 500 करोड़ी क्लब से बस इतनी दूर है ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1, देखें कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Rise And Fall: फिनाले से पहले चार कंटेस्टेंट्स के हाथ से फिसली ट्रॉफी, इन 6 कंटेस्टेंट्स ने जीत की रेस में बनाई जगह, देखें नाम

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel