Kiku Sharda: मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा पिछले कुछ हफ्तों से अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए थे. हालांकि शो के आखिरी हफ्ते में वह इस शो से बाहर हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में अफवाहें उड़ीं कि कीकू शारदा कपिल शर्मा के शो को छोड़ सकते हैं. जैसे ही यह खबर सामने आई फैंस के बीच हलचल मच गई थी. लेकिन शो से बाहर आने के बाद खुद कीकू ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया.
शो को नहीं छोड़ रहे कीकू
कीकू ने बताया, “मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मुझे इस शो से बहुत प्यार है. मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा कि मैं इसे छोड़ दूं. मैं इस शो में बहुत आनंद लेता हूं. स्टेज पर आकर जो जादू और मस्ती क्रिएट होती है, वह किसी और जगह नहीं मिलती. मैं 13 साल से यह काम कर रहा हूं और जब तक यह शो चलेगा, मैं इसके साथ रहूंगा. इस शो और इसके टीम से साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है.” कीकू ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी बाहर होने की खबर कैसे इतनी बड़ी बन गई. हालांकि कीकू के इस बयान से फैंस ने राहत की सांस ली है.
कीकू को पसंद करते है फैंस
कीकू शारदा ने कॉमेडी और टीवी इंडस्ट्री में अपने काम से करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनके फैन्स ने हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग और कपिल शर्मा के साथ कीमिस्ट्री की तारीफ की है. अब उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि कीकू शारदा का कमिटमेंट केवल दर्शकों और शो के लिए नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए है.

