Khatron Ke Khiladi 15: रोमांच से भरपूर स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में कौन-कौन सेलेब्स भाग लेंगे, इसे लेकर अभी तक मेकर्स ने कंफर्म लिस्ट जारी नहीं की है. रोहित शेट्टी के शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेके 15 का प्रीमियर 27 जुलाई 2025 को से टीवी पर शुरू होने वाला है. रोहित इस बार से होस्ट की कुर्सी संभालेंगे और दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाएंगे. रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा कि फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी और अभीतक लोकेशन के बारे में खुलासा नहीं हुआ है.
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ किस दिन से होगा शुरू?
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में इस बार दर्शकों को नए चैलेंज, अनोखे स्टंट्स और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स देखने को मिलेगा. इस सीजन में खूब सारा रोमांच, एक्शन और ड्रामा होने वाला है. शो 27 जुलाई से रात 9 बजे कलर्स टीवी पर आएगा. अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं को शो जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. शो में हाई-ऑक्टेन स्टंट देखने मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि दर्शक शो से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के कंटेस्टेंट के नाम
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान भाग नहीं ले रहे हैं. टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा और ईशा मालवीय को लेकर कहा जा रहा हैं कि दोनों का नाम कंफर्म है. जूम और टेली टॉक इंडिया के अनुसार, दोनों शो में नजर आएंगे. IWMBuzz की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा और इंडियाज गॉट लेटेंट फेम अपूर्वा मुखीजा को शो के लिए अप्रोच किया गया है. फिलहाल कुछ कंफर्म नहीं हुआ है. इसके अलावा विवियन डीसेना, भाविका शर्मा, दिग्विजय राठी और मल्लिका शेरावत के नामों पर भी चर्चा हो रही है. अब देखना है कि मेकर्स कब तक लिस्ट जारी करेंगे.
यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस