Khatron Ke Khiladi 13: शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल फेम शीजान खान इन दिनों चर्चा में है. शीजान, रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) में नजर आ रहे हैं. एक्टर शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंच गए है और कंटेस्टेंट संग पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की और साथ में जबरदस्त कैप्शन लिखा. फोटो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
Sheezan Khan ने केपटाउन से शेयर की तसवीर
शीजान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीबाबा के आउटफिट में एक फोटो पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मन के अलावा कहीं भी डर नहीं होता. फोटो में वो दूसरी तरफ देख रहे है और पीछे सन नजर आ रहा है. एक यूजर ने इसपर रिएक्ट करते हुए कमेंट में लिखा, सर आपके साथ अली बाबा कुछ अलग ही फील देता था. एक यूजर ने लिखा, खतरों के खिलाड़ी 13 का विनर. एक यूजर ने लिखा, अली बाबा.
शीजान खान ने अलीबाबा क्यों छोड़ा?
शीजान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वीडियो लगाया था और कहा था, अभी भी लोग पूछते रहते हैं कि अलीबाबा क्यों छोड़ा, कहां छोड़ा. मैंने कभी अली की भूमिका नहीं निभाई, मैं अली था और मैं अली हूं. कहां छोड़ा? मैंने नहीं छोड़ा, बस एक बंधन से टूट कर दूसरे बंधन में आ गए. और क्या? मुझे लगता है कि यही एक कलाकार की खूबी होती है जो अपने आप को एक जगह रोका नहीं है. आगे-आगे बढ़ता रहता है औऱ बढ़ना भी चाहिए, उसी को कला कहते है. बता दें कि तुनिशा शर्मा की मौत के बाद गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.
रोहित शेट्टी ने दक्षिण अफ्रीका से शेयर किया वीडियो
'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग केप टाउन में चल रही है. होस्ट रोहित शेट्टी ने दक्षिण अफ्रीका में शो की शूटिंग शुरू कर दी है. रोहित ने अपना एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, भले ही साल की शुरुआत कुछ हड्डियों के टूटने के साथ हुई हो लेकिन अब कुछ नियमों को तोड़ने की तैयारी है !! खतरों के खिलाड़ी सीजन 13! की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में शुरू होता है. इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे है.