23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khal Nayak 2 की स्क्रिप्ट हुई पूरी, बल्लू बलराम के खिलाफ किस एक्टर को चुनेंगे डायरेक्टर, जानिए नाम

Khal Nayak 2: साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म खलनायक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अभिनीत यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने इस फिल्म के पार्ट 2 का निर्माण करने वाले है.

Khal Nayak 2: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई इन दिनों अपनी एक फिल्म को लेकर चर्चा में है. 1993 में उन्होंने एक कल्ट क्लासिक फिल्म खलनायक का निर्माण किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे और यह फिल्म संजय के टाइटल के साथ हमेशा के लिए जुड़ गया. इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि फिल्म के निर्माता सुभाष घई इस फिल्म के पार्ट 2 को बनाने की तैयारी में लगे है.

युवा कलाकार की तलाश में है डायरेक्टर

कई जानकारी के अनुसार, डायरेक्टर सुभाष घई इन दिनों इस सुपरहिट फिल्म खलनायक 2 को लेकर काम कर रहे है और फिल्म की स्टोरी भी उनके पास है. सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर ने फिल्म में नए कास्ट को लेने का फैसला लिया है. लेकिन पिछली फिल्म के संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी फिल्म का हिस्सा रहेंगी. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है और निर्माता फिल्म में रणबीर सिंह या रणबीर कपूर जैसे युवा कलाकारों को शामिल करना चाहते है. इनके अलावा साउथ से भी कुछ सितारों को फिल्म में लेना चाह रहे है.

बल्लू बलराम भी होंगे फिल्म का हिस्सा

बीते कुछ समय पहले, डायरेक्टर सुभाष घई ने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘वह खलनायक 2 के लिए किसी नए एक्टर की तलाश कर रहे है, जो 55 वर्षीय बल्लू बलराम के खिलाफ होगा. पिछली फिल्म के संजय दत्त ने बल्लू बलराम का किरदार निभाया था. यह बिलकुल उसी तरह होगा जैसे अल पचिनो ने गॉडफादर 2 और मार्लन ब्रैंडो ने गॉडफादर 1 में भूमिका निभाई थी.’ आपको बता दें, सुभाष घई के खलनायक में संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार शामिल थे. संजय ने बल्लू बलराम, जैकी ने पुलिस ऑफिसर और माधुरी ने गंगा का रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar Health Update: हॉस्पिटल से घर आने के बाद पति शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट, बेटे से रखती है दूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel