13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kesari Chapter 3: केसरी 3 का ऐलान, इस योद्धा पर बनाई जाएगी फिल्म

Kesari Chapter 3 Announcement: 3 अप्रैल यानी आज अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी 2 का ट्रेलर आज जारी किया गया है. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के स्टारकास्ट मौजूद थे. साथ ही अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने केसरी चैप्टर 3 की घोषणा कर दी है और उसकी कहानी के बारे में भी जानकारी दी है.

Kesari Chapter 3: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘केसरी’ की दूसरी किस्त 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर आज यानी 3 अप्रैल को दिल्ली में ‘केसरी 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस इवेंट में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन, अनन्या पांडे, डायरेक्टर करण सिंह त्यागी और प्रोड्यूसर करण जौहर भी शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस से बात करते हुए अक्षय कुमार ने केसरी 2 के साथ केसरी चैप्टर 3 का भी ऐलान कर दिया है. तो आइये हम आपको फिल्म की कहानी की जानकारी देते है.

क्या है केसरी चैप्टर 3 की कहानी?
अक्षय कुमार ने बताया कि केसरी चैप्टर 3 भी बनाएंगे और इसकी कहानी पर भी चर्चा की गई है. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली फिल्म में हरि सिंह नलवा क्र जीवन पर बनाई जाएगी, जो सिख साम्राज्य की सेना और खालसा फौज के पहले कमांडर-इन-चीफ थे. आपको बता दें महाराजा रणजीत सिंह की सेना में हरि सिंह नलवा एक सम्मानित सेना थे. उन्होंने कश्मीर, हजारा और पेशावर के गवर्नर के रूप में काम किया था. साथ ही अफगानों के खिलाफ जीत हासिल की थी और अफगानों के आक्रमण को रोकने में भूमिका निभाई थी.

अक्षय कुमार का सपना हुआ पूरा
अक्षय कुमार ने 2022 के एक इंटरव्यू में भी हरि सिंह नलवा का किरदार निभाने की बात कही थी. जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि वह किस रोल को पर्दे पर निभाना चाहते है, तो उन्होंने हरि सिंह नलवा का नाम लेकर उनके बारे में बताया था. अब उनका सपना सच होने वाला है. वहीं, निर्माताओं ने केसरी 2 के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए लिखा, ‘एक आदमी, उसका साहस, उसके शब्द – जिसने पूरे साम्राज्य को हिला कर रख दिया. अब तक बोले गए सबसे चौंकाने वाले झूठ को और हमारे इतिहास के सबसे काले अध्याय को उजागर करें.’

ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor Upcoming Movies: तुम्बाड के डायरेक्टर के साथ एक्शन फिल्म करेंगी श्रद्धा, जानें लेटेस्ट अपडेट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel