21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kesari 2 First Song Out: अक्षय कुमार की फिल्म का दमदार ट्रैक हुआ रिलीज, देशभक्ति गाना सुन फैंस हुए इमोशनल

Kesari 2 First Song Out: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर भी जारी हुआ है और अब फिल्म का पहला गाना 'ओ शेरा-तीर ते ताज' रिलीज किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kesari 2 First Song Out: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन अभिनीत फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ गुड फ्राइडे के अवसर पर 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यह सुपरहिट फिल्म ‘केसरी’ की दूसरी किस्त है. अब इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है, जिसका नाम ‘ओ शेरा-तीर ते ताज’ है. इस गाने को सिंगर संगतार, मनमोहन वारिस और कमल हीर ने गाया है और लिरिक्स सुखविंदर अमृत ने लिखा है. देशभक्ति की भावना को जगाते हुए यह गाना आपको इमोशनल कर देगा.

इस देशभक्ति गाने को मिले 1.8 मिलियन व्यूज

केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की लड़ाई को दिखाया गया है. इस देशभक्ति गाने में अक्षय कुमार यानी सी. शंकरन नायर उस हत्याकांड के बाद उस जगह पहुंचते है और वह फ्लैशबैक में भयावह घटना को याद करते है, जहां कई पुरुष, महिला और मासूम बच्चों की हत्या करवाई जाती है. गाने में अनन्या पांडे, दिलरीत गिल और आर माधवन, नेविल मैककिनले के किरदार में दिखाई देते है. यह गाना 12 अप्रैल को यूट्यूब पर जी म्यूजिक कंपनी की ओर से रिलीज किया गया, जिसे 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके है.

यूजर्स के रिएक्शन

इस गाने के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने कमेंट किया. एक व्यक्ति ने कहा, ‘केसरी 1: तेरी मिट्टी, केसरी 2: ओ शेरा, दोनों ही गाने आग हैं. तब ही दूसरे व्यक्ति ने लिखा, ‘ओ शेरा शुद्ध आग है! अक्षय कुमार एक एनर्जी ला रहे हैं और मैं पहले ही केसरी चैप्टर 2 के लिए इस आग को महसूस कर सकता हूं. यह फिल्म बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होते जा रही है. मैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.’ आपको बता दें, करण सिंह त्यागी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 135 मिनट और 6 सेकंड की है.

ये भी पढ़ें: Rajinikanth Coolie Fees: रजनीकांत ने ‘कुली’ के लिए वसूले 280 करोड़ रुपये, एशिया के सबसे अमीर एक्टर्स में नाम दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel