KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 17 इस साल अपने 25वें साल में प्रवेश कर चुका है. 2000 में 3 जुलाई को शुरू हुआ यह शो आज भी दर्शकों के बीच उतना ही लोकप्रिय है. सिल्वर जुबली के जश्न में कई सितारे शो की हॉट सीट पर बैठे, जिनमें दिलजीत दोसांझ, ऋषभ शेट्टी, जावेद अख्तर-फरहान अख्तर, अनन्या पांडे-कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी और शरिब हाश्मी शामिल रहे. आगामी एपिसोड में अभिनेता अगस्त्य नंदा अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन के लिए अपने दादा अमिताभ बच्चन के शो में नजर आने वाले हैं. इस खास एपिसोड में अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन और बहन नव्या नवेली भी मौजूद रहेंगी.
नाना-नानी में फेवरेट कौन, अगस्त्य से पूछा गया सवाल
शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अगस्त्य को हंसते-हंसते ‘हॉट सीट’ पर बैठा कर मजेदार सवाल पूछते नजर आते हैं. प्रोमो में एक दर्शक महिला अगस्त्य से पूछती हैं, “अगस्त्य, आपका फेवरेट कौन है, नाना अमिताभ बच्चन या नानी जया बच्चन?” शुरुआत में अगस्त्य इस सवाल से बचने की कोशिश करते हैं और हंसते हुए कहते हैं, “ये बहुत मुश्किल है… नहीं, नहीं, अगले सवाल पर चलिए.”
जयदीप अहलावत ने किया मजाक
इसी बीच बिग बी मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “नहीं, नहीं, बोलने दीजिए… हम जानना चाहते हैं.” अगस्त्य जब जवाब देने में संघर्ष करते हैं, तो श्वेता बच्चन दर्शकों में हंसती नजर आती हैं. वहीं, अभिनेता जयदीप अहलावत भी हल्के-फुल्के अंदाज में उनका मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “अगर वैनिटी में पिटना है तो नानी का नाम ले लो, और अगर घर जाकर पिटना है तो नानू का नाम ले लो.”
इस साल KBC का सिल्वर जुबली मनाना शो के लिए ऐतिहासिक पल है. 25 साल के सफर में यह शो न केवल भारतीय टीवी का अहम हिस्सा बना है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बना चुका है.

