Kartik Aryan Alleged GF: बॉलीवुड में अफवाहें कब, कहां और कैसे जन्म ले लें, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. साल 2026 की शुरुआत कार्तिक आर्यन के लिए कुछ ऐसी ही उथल-पुथल भरी रही. एक तरफ उनकी हालिया फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, तो दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई.
पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब कार्तिक ने गोवा वेकेशन से अपनी एक सिंपल और रिलैक्सिंग बीच फोटो शेयर की. तस्वीर में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की नजर कुछ बारीक बातों पर पड़ी. लोगों ने कार्तिक की फोटो की तुलना करिना कुबिलियूते नाम की एक लड़की की तस्वीरों से करनी शुरू कर दी, जो ग्रीस से ताल्लुक रखती हैं और फिलहाल यूके में पढ़ाई कर रही हैं. देखते ही देखते यह तुलना रेडिट और इंस्टाग्राम तक पहुंच गई.
यूजर्स ने की फोटो की छानबीन
रेडिट यूजर्स ने दोनों तस्वीरों का ऐसा विश्लेषण किया, जैसे कोई बड़ा केस सुलझाया जा रहा हो. समुद्र का एंगल, बीच पर रखे बेड, यहां तक कि तौलियों की जगह तक एक जैसी बताई गई. इसी बीच यह दावा भी किया गया कि कार्तिक ने पहले करिना को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था, लेकिन अफवाहें बढ़ने के बाद अनफॉलो कर दिया. इन सब बातों ने ‘मिस्ट्री गर्ल’ को लेकर चर्चा और तेज कर दी.

हालांकि, अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है. जिसे कार्तिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बताया जा रहा था, उसी करिना ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को नकार दिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक स्क्रीनशॉट में वह साफ लिखती नजर आती हैं कि वह कार्तिक की गर्लफ्रेंड नहीं हैं. इसके बावजूद पोस्ट में किए गए बाकी दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कार्तिक के करियर को लेकर भी सवाल
यह सारा पर्सनल ड्रामा ऐसे समय सामने आया है, जब कार्तिक के करियर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. अनन्या पांडे के साथ उनकी फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. अब यह महज छुट्टियों का इत्तेफाक था या सोशल मीडिया की जल्दबाजी, यह कहना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Craze In Pakistan: सरहद पार धुरंधर का जबरदस्त क्रेज, दो महिलाओं ने ‘शरारत’ गाने पर लूटी महफिल

