10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar Craze In Pakistan: सरहद पार धुरंधर का जबरदस्त क्रेज, दो महिलाओं ने ‘शरारत’ गाने पर लूटी महफिल

Dhurandhar Craze In Pakistan: रणवीर सिंह की धुरंधर का क्रेज सरहद पार भी दिख रहा है. पाकिस्तान की शादी में शरारत गाने पर दो महिलाओं के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. फिल्म बैन होने के बावजूद इसके गानों की जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिल रही है. पढ़ें पूरी स्टोरी…

Dhurandhar Craze In Pakistan: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इस वक्त दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. थिएटर से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इसी फिल्म की बातें हो रही हैं. जहां एक तरफ फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं इसके गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है.

इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान की एक शादी का है, जहां महिलाएं धुरंधर के मशहूर गाने शरारत पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी के माहौल में दो महिलाएं पूरे जोश के साथ डांस कर रही हैं और आसपास मौजूद लोग तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. इस क्लिप के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए.

1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है फिल्म

बता दें, धुरंधर को पाकिस्तान के अलावा बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में भी रिलीज नहीं किया गया था. इसके बावजूद फिल्म ने विदेशों में जबरदस्त कमाई की है और साल 2025 की सबसे सफल भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है. फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.

शरारत गाने को मिला ढेर सारा प्यार

शरारत गाने को दर्शकों से खासा प्यार मिला है. इस गाने में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा नजर आती हैं. गाने को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है, जबकि मधुबंती बागची और जैस्मिन सैंडलस की आवाज ने इसे और खास बना दिया है. धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं. अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है, जो मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है.

ये है शरारत गाना

यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna New Project: धुरंधर के बाद अगली फिल्म महाकाली की शूटिंग में जुटे अक्षय खन्ना, सेट से आईं तस्वीरें

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel