Akshaye Khanna New Project: बॉलीवुड के दमदार एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी उनकी फिल्म धुरंधर में की गई शानदार एक्टिंग की चर्चा हो रही है, तो कभी दृश्यम 3 छोड़ने को लेकर उनका नाम खबरों में आ रहा है. इसी बीच अब अक्षय खन्ना की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे अक्षय
दरअसल यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म महाकाली के सेट से सामने आई है. खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय खन्ना तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म महाकाली में वह गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म से उनका लुक सामने आते ही लोगों का ध्यान उन पर टिक गया है.
महाकाली को लेकर फैंस का बढ़ा क्रेज
फिल्ममेकर पूजा कोल्लुरु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म महाकाली के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में पूजा, अक्षय खन्ना के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं, वहीं अक्षय कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. इन तस्वीरों के सामने आते ही साफ हो गया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अक्षय खन्ना ने काम भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna Drishyam 3: क्या अक्षय खन्ना की हो गई छुट्टी? डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा, कहानी में नया ट्विस्ट

