22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने अंधेरी वेस्ट में खरीदा लग्जरी ऑफिस, जानें खासियत

Kartik Aaryan: अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में करोड़ों रुपये का ऑफिस स्पेस खरीदा है. इसकी कीमत करीब 13 करोड़ बताई जा रही है. प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के मुताबिक ऑफिस प्रोजेक्ट ‘सिग्नेचर बाय लोटस’ में है.

Kartik Aaryan: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने अपने माता-पिता माला तिवारी और मनीष तिवारी के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक ऑफिस स्पेस खरीदा है. इस डील की कीमत 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

क्या है ऑफिस की खासियत?

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, यह डील सितंबर 2025 में रजिस्टर्ड हुई है. ऑफिस ‘सिग्नेचर बाय लोटस’ नामक प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसमें करीब 1,905 स्क्वायर फीट कार्पेट एरिया और 2,095 स्क्वायर फीट बिल्ट-अप एरिया शामिल है. साथ ही तीन कार पार्किंग की सुविधा भी मिली है. इस खरीद पर लगभग 78 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया गया है.

फिल्मों से बढ़ी लोकप्रियता

कार्तिक आर्यन का फिल्मी करियर लगातार ऊंचाइयों पर है. उन्होंने 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान मजबूत की. खासकर ‘भूल भुलैया 2’ ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

कब रिलीज होगी नई फिल्म?

फिलहाल कार्तिक आर्यन निर्देशक समीर विद्वांस की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी, मुश्ताक खान और गौरव पांडे भी नजर आएंगे. यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel