बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर अपने हसबेंड सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर और जेह अली खान के साथ स्पॉट की जाती है. एक्ट्रेस के दोनों बच्चे काफी क्यूट है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटे इंतजार करते है. अब करीना के छोटे नवाब यानी की जेह काफी बड़े हो गए है. वो अक्सर अपनी क्यूटनेस से फैंस को कायल कर देते है. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मां की उंगली थाम चले जेह
दरअसल करीना कपूर खान आज अपने बेटे जेह अली खान के साथ शूटिंग के लिए घर से बाहर स्पॉट की गई. हालांकि इस बार जेह करीना की गोद में नहीं बल्कि अपने नन्हें कदमों से मां की उंगली थामे लड़खराते हुए चलते दिखाई दिए. उनकी क्यूट वॉक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. जेह चलते हुए काफी अच्छे लग रहे हैं.
कैजुअल लुक में दिखी करीना
इन फोटोज में करीना कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. उन्हे नीले रंग की ढीले-ढाले शर्ट में देखा गया. जिसके ऊपर फूलों की डिटेलिंग थी. उन्होंने इसे मैचिंग बॉटम के साथ टीमअप किया. करीना ने अपने बालों को एक बन में बांधा और अपने कूल और कैजुअल लुक को पूरा करने के लिए एक काला धूप का चश्मा जोड़ा. वहीं बेबी जेह भीषण गर्मी के बीच ग्रे कलर के स्लीवलेस बेबी सूट में नजर आ रही थीं. बाहर कदम रखते ही मम्मी-बेटे की जोड़ी मनमोहक लग रही थी.
इन फिल्मों में करीना आएंगी नजर
हाल ही में, करीना और सैफ ने कुणाल खेमू, सोहा अली खान और अन्य दोस्तों को अपने घर पर होस्ट किया था. उस दौरान उनके बच्चों जेह और तैमूर की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना सुजॉय घोष की फिल्म द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित फिल्म में दिखाई देंगी. फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी हैं. विजय ने हाल ही में एक बीटीएस वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने करीना के K3G डायलॉग को पकड़ने की कोशिश की और अभिनेत्री चौंक गई. उनका रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. यह फिल्म 12 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.